कानपुर: शहर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में उप्र क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से टी-20 लीग का आगाज 30 अगस्त से होगा. लेकिन इस लीग को लेकर यूपीसीए अफसरों की मुश्किलें कहीं से कम होती नहीं दिख रही हैं. कुछ दिनों पहले ग्रीनपार्क स्टेडियम में मैच फीस को लेकर कई बातें सामने आई थीं. इसके बाद तय हुआ था कि मैच ग्रीनपार्क स्टेडियम में न होकर इकाना स्टेडियम में होंगे. यह चर्चा थी कि ब्रॉडकॉस्टिंग टीम द्वारा मैचों के प्रसारण के एवज में अच्छी राशि (करोड़ों रुपये) का भुगतान ग्रीनपार्क के लिए फाइनल हो चुका है.
इसे भी पढ़े-ग्रीनपार्क में टी-20 लीग का पहला मैच 30 अगस्त को, नोएडा व कानपुर की टीमें भिड़ेंगी
अचानक ही यू-टर्न लेते हुए यूपीसीए अफसरों ने मैच ग्रीनपार्क में कराने की घोषणा कर दी. लेकिन, शासन में जो स्थिति है, उसे देखते हुए यह भी एक कड़वी सच्चाई है कि इस लीग से यूपीसीए के अफसरों के सिर मुश्किलें मंडरा रही हैं. उनकी ओर से मैच फीस को लेकर शासन में अंडरटेकिंग दी गई है कि यूपीसीए द्वारा मैच फीस का भुगतान किया जाएगा. इस बात की पुष्टि खुद खेल सचिव सुहास एलवाई ने ईटीवी भारत संवाददाता से की. वहीं, इस मामले की चर्चा शहर के खेल गलियारों में भी जमकर हो रही है.
लाखों रुपये में है मैच फीस: यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने उन्होंने बताया कि यूपीसीए ने अपनी ओर से अंडरटेकिंग (मैच फीस के मामले पर) सरकार के सामने प्रस्तुत कर दी है. सरकार का जो फैसला होगा, वह हमें पूरी तरह से मान्य होगा. वहीं, मैचों के आयोजन को लेकर उन्होंने कहा कि हम मैच कराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.