कानपुर: शहर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में भले ही पिछले कई माह से कोई मैच न हुआ हो, पर अब अगस्त के आखिरी सप्ताह से यहां आईपीएल के खिलाड़ी चौकों-छक्कों की बारिश करते दिखेंगे. उप्र क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से पहली बार टी-20 लीग का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें आईपीएल खिलाड़ी- रिंकू सिंह, प्रियम गर्ग, अंकित राजपूत, करन शर्मा, शिवम मावी, मोहसिन खान, कुणाल, पूर्णांक त्यागी समेत अन्य अपने रोमांचित खेल से सभी को मंत्रमुग्ध कर देंगे. यूपीसीए की ओर से होने वाली इस लीग की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस लीग की सबसे खास बात यह है कि आगामी 20 अगस्त को खिलाड़ियों की नीलामी संबंधी प्रक्रिया को पूरा किया जाना है, जिसमें रिंकू सिंह पर दांव लगाने के लिए फ्रेंचाइजी के बीच जंग होगी. मुकाबलों का प्रसारण जियो नेटवर्क पर किया जा सकता है. कुछ दिनों पहले ही जियो टीम के सदस्यों ने ग्रीनपार्क स्टेडियम का दौरा भी किया था.
इसे भी पढ़े-ज्ञानवापी परिसर सर्वे: सपा प्रमुख अखिलेश यादव और ओवैसी के बयान मामले में हुई सुनवाई, जानिए कोर्ट ने क्या कहा
33 टी-20 मैच खेले जाएंगे, एक दिन में दो मैच होंगे: यूपीसीए सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि यूपीसीए की ओर से टी-20 लीग को लेकर जो प्लान बना है, उसमें कुल 33 मैच खेले जाएंगे. एक दिन में दो मैच कराने की योजना बनी है. एक मैच जहां दोपहर में खेला जाएगा, तो वहीं दूसरा मैच शाम को होगा. यूपीसीए अफसरों का दावा है कि सभी क्रिकेट और खेल प्रेमियों को निश्शुल्क मैच दिखाया जाएगा. आईपीएल खिलाड़ियों के शहर आने की बात से क्रिकेट और खेलप्रेमी बहुत अधिक उत्साहित है.
गेंद और बल्ले के बीच जबर्दस्त जंग देखने को मिलेगी: ग्रीनपार्क स्टेडियम के विशेषज्ञों ने बताया कि इस टी-20 लीग में गेंदबाज और बल्लेबाजों के बीच जबर्दस्त जंग देखने को मिलेगी. इसकी एक प्रमुख वजह यह भी है, कि ग्रीनपार्क स्टेडियम उप्र क्रिकेट टीम का घरेलू मैदान है. साथ ही यहां पर यूपी टी-20 लीग में खेलने वाले अधिकतर खिलाड़ी कैंप और नेट्स अभ्यास के लिए आते हैं. इसलिए स्टेडियम और पिच का अनुभव खिलाड़ियों को ठीकठाक है. इसके चलते यह माना जा रहा है, कि सभी मुकाबले बेहद रोचक होंगे.
यह भी पढ़े-बिजली चोरी मामले में अधिशासी अभियंता को असेसमेंट नोटिस जारी करने का अधिकार: HC