कानपुरः जिले की बीजेपी इकाई में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. सीसामऊ विधानसभा सीट की दावेदारी को लेकर सुरेश अवस्थी और प्रमोद विश्वकर्मा के बीच झड़प रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब प्रबुद्ध सम्मेलन की तैयारियों में श्रेय लेने को लेकर दोनों के बीच मोबाइल का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें गालीगलौज करते हुए दोनों एक दूसरे को देख लेने की धमकी तक दे रहे हैं. वहीं राजनीतिक गलियारों में इसकी खूब चर्चा है. हालांकि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की फटकार के बाद दोनों नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.
यूपी में 2022 विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसको लेकर बीजेपी नेताओं के बीच होर्डिंग्स पोस्टर को लेकर विवाद शुरू हो गया है. इसी कड़ी में सीसामऊ विधानसभा सीट से 2017 में प्रत्याशी रह चुके सुरेश अवस्थी इसी सीट से दावेदारी पेश कर रहे प्रमोद विश्वकर्मा को धमकाने का ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सुरेश अवस्थी कह रहे हैं कि प्रमोद हमारी होर्डिंग उतरवा रहे हो क्या?, ये सब ठीक है. एक दिन एक काम करो बहुत बड़े नेता हो,तो एक प्रोग्राम ले लिया जाए और उसी में निपट लिया जाए. अब चुनाव तो बाद में होगा पहले तो दूसरा चुनाव ही लड़ लिया जाए. आगे कह रहे हैं कि परेशान मत करो. पैसे से चाहों तो पैसे से, गुंडई से चाहो तो गुंडई से या चाहे जैसे निपट लो. हम रात भर होर्डिंग्स सजवाते रहे और तुम सुबह हटवा दे रहे हो. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम हम ला रहे हैं. जिसपर प्रमोद ने कहा कि कार्यक्रम संगठन का है. फिर सुरेश अवस्थी कहते हैं कि जितने बड़े पैसे वाले हो अपनी पूरी ताकत दिखा देना और जिस तरह से चाहे निपट लो. अब इस ऑडियो के वायरल होने के बाद सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
लखनऊ प्रदेश नेतृत्व के सामने दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए. प्रमोद विश्वकर्मा द्वारा ऑडियो वायरल करने पर उन्हें फटकार लगाई गई. उनसे कहा गया कि उन्हें शिकायत करनी चाहिए थी. ऑडियो क्लिप को वायरल नहीं करना चाहिए था. वहीं सुरेश अवस्थी को अपशब्दों के इस्तेमाल पर चेतावनी दी गई है. उनसे कहा गया है दोबारा इस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया तो ठीक नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के जन्मदिन पर मुस्लिम महिलाओं ने गाया सोहर, जलाए 71 दीप
दरअसल सीसामऊ विधानसभा से दोनों ही बीजेपी नेता टिकट के लिए दावेदारी कर रहे है. आपको बता दें कि 2017 में सुरेश अवस्थी बीजेपी से प्रत्याशी बनाए गए थे. मामूली अंतर से हारने के कारण वह टिकट मिलने की फिर उम्मीद लगाए हैं. वहीं प्रमोद विश्वकर्मा भी इस सीट पर अपना दावा कर रहे हैं. इसी बात को लेकर दोनों के बीच गुटबाजी चल रही है.