ETV Bharat / state

कानपुर-घाटमपुर-उपचुनाव में सुलेखा कुशवाहा बनीं नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान - कानपुर घाटमपुर उपचुनाव

कानपुरस में तिलसड़ा ग्राम पंचायत (Tilsada Gram Panchayat) में मंगलवार को बीते दिन हुए उपचुनाव की मतगणना (counting of by-elections) की गई. पूर्व महिला ग्राम प्रधान की बहू सुलेखा कुशवाहा ने मतदान के अंतिम चरण में 341 वोटों से अपनी जीत दर्ज की.

सुलेखा कुशवाहा
सुलेखा कुशवाहा
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 6:07 PM IST

कानपुर: घाटमपुर तहसील के तिलसड़ा ग्राम पंचायत (Tilsada Gram Panchayat) में मंगलवार को बीते दिन हुए उपचुनाव की मतगणना (counting of by-elections) की गई, जिसमें पूर्व महिला ग्राम प्रधान की बहू सुलेखा कुशवाहा ने मतदान के अंतिम चरण में 341 वोटों से अपनी जीत दर्ज की. वहीं, जीत के दौरान प्रत्याशी का समर्थकों द्वारा फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया.

बताते चले कि पतारा ब्लॉक की ग्राम पंचायत तिलसड़ा में पूर्व महिला ग्राम प्रधान शकुंतला देवी की बीमारी के दौरान अचानक मौत हो जाने के कारण बीते दिन तिलसड़ा गांव में उप चुनाव कराए गए, जिसमें 3282 वोटरों में 2303 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल करते हुए अपने मतदान किया था.

इसे भी पढ़ेंः उपचुनाव नतीजाः भाजपा को एक सीट का नुकसान, सपा ने हासिल की तीन सीटें

वहीं, शासन प्रशासन द्वारा शांतिपूर्वक उप चुनाव संपन्न कराने के दौरान भाग्य का फैसला मतदान पेटी में कैद हो गया था. मतगणना के पांचवें व अंतिम राउंड में पूर्व महिला प्रधान की बहू सुलेखा कुशवाहा ने 341 वोटों से जीत दर्ज कराई.

वहीं, जीत के दौरान महिला प्रधान के परिजनों व समर्थकों ने उनका फूल माला पहनाकर व ढोल-ताशे के साथ स्वागत किया. मतगणना के दौरान पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा. नवनिर्वाचित महिला ग्राम प्रधान (newly elected female village head) ने अपनी जीत का श्रेय ग्रामीणों को दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: घाटमपुर तहसील के तिलसड़ा ग्राम पंचायत (Tilsada Gram Panchayat) में मंगलवार को बीते दिन हुए उपचुनाव की मतगणना (counting of by-elections) की गई, जिसमें पूर्व महिला ग्राम प्रधान की बहू सुलेखा कुशवाहा ने मतदान के अंतिम चरण में 341 वोटों से अपनी जीत दर्ज की. वहीं, जीत के दौरान प्रत्याशी का समर्थकों द्वारा फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया.

बताते चले कि पतारा ब्लॉक की ग्राम पंचायत तिलसड़ा में पूर्व महिला ग्राम प्रधान शकुंतला देवी की बीमारी के दौरान अचानक मौत हो जाने के कारण बीते दिन तिलसड़ा गांव में उप चुनाव कराए गए, जिसमें 3282 वोटरों में 2303 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल करते हुए अपने मतदान किया था.

इसे भी पढ़ेंः उपचुनाव नतीजाः भाजपा को एक सीट का नुकसान, सपा ने हासिल की तीन सीटें

वहीं, शासन प्रशासन द्वारा शांतिपूर्वक उप चुनाव संपन्न कराने के दौरान भाग्य का फैसला मतदान पेटी में कैद हो गया था. मतगणना के पांचवें व अंतिम राउंड में पूर्व महिला प्रधान की बहू सुलेखा कुशवाहा ने 341 वोटों से जीत दर्ज कराई.

वहीं, जीत के दौरान महिला प्रधान के परिजनों व समर्थकों ने उनका फूल माला पहनाकर व ढोल-ताशे के साथ स्वागत किया. मतगणना के दौरान पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा. नवनिर्वाचित महिला ग्राम प्रधान (newly elected female village head) ने अपनी जीत का श्रेय ग्रामीणों को दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.