कानपुर : अब कानपुर पुलिस अपराध होने के पहले ही मौके पर पहुंच जाएगी. इसके लिए पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अपराध पर लगाम और अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है. अब पुलिसिंग में टेक्नोलॉजी का अभिनव प्रयोग देखने को मिलेगा.
दरअसल, आईआईटी कानपुर के टेक्नोक्रेट ने क्राइम कंट्रोल करने वाला एक साफ्टवेयर तैयार कर पुलिस को सौंपा है. इसे एक सप्ताह के अंदर पायलट प्रोजेक्ट के तहत थाना कल्याणपुर,बिठूर और पनकी में तैनात किया जाएगा. टेक्नोलॉजी की मदद से अपराध नियंत्रण को लेकर देश में पहली बार कानपुर पुलिस यह प्रयोग करने जा रही है.
यह भी पढ़ें : पुलिस भर्ती का फॉर्म लेने गई दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म
सॉफ्टवेयर बढ़ाएगा पुलिस का रिस्पॉन्स
पुलिस आयुक्त असीम अरुण बताते हैं कि डायल-112 में उनकी तैनाती के दौरान आईआईटी कानपुर के साथ अपराध नियंत्रण के लिए तकनीकी अनुसंधान को लेकर पूर्व में एक समझौता हुआ था.
इसी के तहत आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञ डॉयल-112 के पांच साल के डाटा को लेकर इस पर शोधकर एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है. यह बताएगा कि पुलिस की पीआरवी वाहनों को कब और कहां पेट्रोलिंग करनी है.
इससे न सिर्फ पुलिस जल्द रिस्पांस कर पाएगी बल्कि पीआरवी वाहनों के ईंधन की भी बचत होगी.
यह भी पढ़ें : प्रो. विनय पाठक बने कानपुर विश्वविद्यालय के नए कुलपति
आईआईटी के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग ने तैयार किया सॉफ्टवेयर
आईआईटी कानपुर के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉ. निशीथ श्रीवास्तव बताते हैं कि पुलिस को एक साफ्टवेयर तैयार कर सौंपा गया है जो अपराध के पुराने आंकड़ों के आधार पर होने वाले अपराध को लेकर अलर्ट करता है.
साथ ही संभावना जताता है कि पुलिस को किस वक्त किन क्षेत्रों में मौजूद रहना चाहिए. आने वाले दिनों में कहां अपराध घटने की अधिक आशंका है, इसकी भी यह जानकारी देता है. इससे पुलिस अपनी विजिबिलिटी बढ़ाकर अपराध को नियंत्रित कर सकती है.