कानपुर: निर्भया कांड के दोषियों के फांसी की सजा टलने से जगह- जगह धरना प्रदर्शन का माहौल बना हुआ है. ऐसा ही विरोध कानपुर में भी हुआ. यहां स्कूली छात्राओं ने बारी-बारी से निर्भया कांड के चारों आरोपियों की तस्वीरों पर जूते मारे.
निर्भया केस के गुनहगारों की फांसी एक बार फिर टल गयी. इस वजह से देशभर में लोगों के बीच में आक्रोश व्याप्त है. इसकी एक झलक कानपुर के रतनलाल नगर में स्थित राधा कृष्णा मेमोरियल स्कूल में देखने को मिली.
इसे भी पढ़ें:- आगरा के 6 मरीजों में मिले कोरोना वायरस के लक्षण, भेजे गए दिल्ली
यहां निर्भया को श्रद्धांजलि देते हुए छात्र-छात्राओं ने निर्भया कांड के दोषियों के पोस्टर पर जमकर जूते मारकर अपना गुस्सा जाहिर किया. निर्भया को न्याय दिलाने के लिए छात्राओं ने न्यायालय और सरकार से आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाने की मांग की.