कानपुर: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पूरे देश में अलग-अलग तरीकों से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को कानपुर के प्रशासनिक अमले ने एक अलग अंदाज में 'मतदाता जागरूकता यात्रा' का शुभारंभ किया. दरअसल, कानपुर जिला प्रशासन ने मतदाता दिवस के अवसर पर एक बालिका को एक दिन का डीएम बनाया.
कानपुर के डीएम आलोक तिवारी ने छात्रा मधु यादव को एक दिन के लिए डीएम की जिम्मेदारी सौंपी. इस अवसर पर छात्रा मधु यादव को मतदाता जागरूकता दिवस के अधिकार प्रदान किए. एक दिन के लिए डीएम बनी छात्रा ने 'मतदाता जागरूकता यात्रा' का शुभारंभ किया.
केडीए परिसर से निकली 'मतदाता जागरूकता यात्रा'
एक दिन के लिए डीएम की जिम्मेदारी संभाल रही छात्रा मधु यावव ने केडीए परिसर से 'मतदाता जागरूकता यात्रा' को हरी झंडी दिखाई. इसके अलावा मतदाता दिवस के अवसर पर मधु यादव ने मतदाता प्रदर्शनी को देखकर जागरूकता को परखा. इस दौरान छात्रा ने लोगों से सोच-समझकर वोट देने का आह्वान किया.
मधु यादव ने कहा कि देश के सभी लोग अपने वोट का प्रयोग उसी उम्मीदवार के लिए करें, जो आपके मन और विचार के साथ खरा उतरे. इससे वह समाज के बीच विकास कार्यों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का कार्य कर सके. अगर आप लोग सोच-समझकर वोट करेंगे तो सरकार का सहयोग करने का सबसे बड़ा कार्य होगा.
डीएम बनकर सेवा करना चाहती है मधु
एक दिन की डीएम मधु यादव भविष्य में भी डीएम बनना चाहती हैं. मधु यादव का कहना है कि वह भविष्य में आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं. मधु एक दिन के लिए डीएम चुने जाने पर खुश हैं.