कानपुर: देशभर में बाल दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. वहीं गुरुवार को एक मासूम को स्कूल के गेट से बाहर कर दिया,जब बच्चे के परिजन स्कूल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनका मासूम बेटा वैभव स्कूल के बाहर खड़ा था, जिसके बाद जब वो अपने बच्चे को लेकर स्कूल के भीतर जाने लगे तो उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया गया.जिसके बाद नाराज अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर ही बैठकर धरना देना शुरू कर दिया.
बच्चे के पिता राजेश ने बताया कि उनके बेटे का एडमिशन राइट टू एजूकेशन के अंतर्गत लिस्ट में नाम आया था. मगर स्कूल प्रबंधक उनके बेटे का दाखिला नहीं ले रहे थे. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत बीएसए से की. उसके बाद उनके बेटे का एडमिशन किया गया, जिसके बाद लगातार उनके बच्चे को परेशान किया जा रहा है.
राजेश ने बताया कि बच्चे को क्लास में भी नही बैठने दिया जाता है और तो और उसे किताबें तक नहीं लेने दी जा रही है.आज तो स्कूल वालो ने बच्चे को स्कूल से ही निकाल दिया, जिसके बाद उनका कहना है स्कूल की स्टाफ की तरफ से उनके बच्चे के साथ भेदभाव किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-केंद्र और राज्य सरकार मिलकर तय करेंगी राम मंदिर ट्रस्ट की रूपरेखाः स्वतंत्र देव सिंह
आज जब तक उनकी समस्या का हल नही निकल जाता तब तक अपने पूरे परिवार के साथ स्कूल के गेट से नही हटेंगे.
राजेश मिश्र,बच्चे का पितामामला संज्ञान में आया है. टीम बना कर मामले की जांच कराई जा रही है.अगर बच्चे के साथ स्कूल प्रबंधन बदसलूकी करता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
प्रवीण मणि त्रिपाठी,बीएसए,कानपुर