ETV Bharat / state

कानपुर: इंटरमीडिएट में दोबारा फेल होने पर छात्र ने लगाई फांसी - कानपुर में आत्महत्या

यूपी के कानपुर में एक छात्र ने इंटरमीडिएट में दोबारा फेल होने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कानपुर में आत्महत्या
कानपुर में आत्महत्या
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 1:38 AM IST

कानपुर: इंटरमीडिएट की परीक्षा में दोबारा फेल होने पर बिल्हौर के मल्लापुर गांव में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

चौबेपुर के बिचरामऊ की पुष्पा देवी पति प्रेम नारायण की मौत के बाद से दो बेटों व एक बेटी के साथ भाई के घर में रहती हैं. उनका बेटा अनुराग कटियार (18 साल) सैबसू गांव के एक स्कूल में इंटरमीडिएट का छात्र था. अनुराग के मामा के मुताबिक रिजल्ट आने के पहले से ही वह परेशान चल रहा था.

शनिवार को रिजल्ट आने पर जब उसे दोबारा फेल होने की जानकारी मिली तो वह गुमसुम होकर बैठ गया. उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद उठकर वह दूसरे घर में चला गया, जहां उसने रस्सी के सहारे फांसी लगा ली.

अनुराग के काफी देर तक घर से बाहर न आने पर परिजन दूसरे घर में गए, जहां अनुराग रस्सी के सहारे लटका हुआ दिखाई दिया. यह देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अनुराग को फंदे से उतारकर आनन-फानन में बिल्हौर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बिल्हौर इंस्पेक्टर ने बताया कि छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कर्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: कानपुर में छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

कानपुर: इंटरमीडिएट की परीक्षा में दोबारा फेल होने पर बिल्हौर के मल्लापुर गांव में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

चौबेपुर के बिचरामऊ की पुष्पा देवी पति प्रेम नारायण की मौत के बाद से दो बेटों व एक बेटी के साथ भाई के घर में रहती हैं. उनका बेटा अनुराग कटियार (18 साल) सैबसू गांव के एक स्कूल में इंटरमीडिएट का छात्र था. अनुराग के मामा के मुताबिक रिजल्ट आने के पहले से ही वह परेशान चल रहा था.

शनिवार को रिजल्ट आने पर जब उसे दोबारा फेल होने की जानकारी मिली तो वह गुमसुम होकर बैठ गया. उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद उठकर वह दूसरे घर में चला गया, जहां उसने रस्सी के सहारे फांसी लगा ली.

अनुराग के काफी देर तक घर से बाहर न आने पर परिजन दूसरे घर में गए, जहां अनुराग रस्सी के सहारे लटका हुआ दिखाई दिया. यह देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अनुराग को फंदे से उतारकर आनन-फानन में बिल्हौर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बिल्हौर इंस्पेक्टर ने बताया कि छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कर्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: कानपुर में छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.