ETV Bharat / state

प्रबल रिवाल्वर के साथ आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन, सैन्य उपकरणों के साथ लोगों ने खिंचवाई फोटो - प्रबल रिवाल्वर

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अरमापुर स्माल आर्म्स फैक्ट्री में हथियारों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. हथियारों की इस प्रदर्शनी में बच्चों के साथ महिलाओं ने भी फोटो खिंचवाए.

आजादी के अमृत महोत्सव
आजादी के अमृत महोत्सव
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 10:03 PM IST

कानपुर: आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर रक्षा मंत्रालय से संबद्ध संस्थानों की ओर से अरमापुर स्माल आर्म्स फैक्ट्री स्टेडियम में हथियारों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में बुजुर्ग, जवान और बच्चों में हथियार देखने का गजब का उत्साह रहा. प्रदर्शनी में प्रबल रिवाल्वर और नाइन एमएम रिवाल्वर के साथ आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया गया.

मैकगन
मैकगन मशीन के साथ बच्ची.

अरमापुर स्माल आर्म्स फैक्ट्री ग्राउंड में प्रदर्शनी में लगे सैन्य उपकरणों के साथ छोटे-छोटे बच्चों ने बेहद खूबसूरत व हल्की प्रबल रिवाल्वर और नाइन एमएम रिवाल्वर के साथ फोटो खिंचवाई. वहीं, दूसरी ओर महिलाओं ने बेधड़क होकर बेल्ट फेड मशीन गन और मैकगन को अपने अंदाज में पकड़कर पूरी जानकारी ली. महिलाओं ने ऐसे जानकारी ली कि जैसे सेना के जवानों को प्रशिक्षित किया जा रहा हो. इस ग्राउंड में रक्षा उत्पादों और हथियारों की प्रदर्शनी के बीच सबकी नजर सारंग व आईएफजी तोप पर थी. इसकी जानकारी के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.

Intro:
हथियारों की प्रदर्शनी देखते बुजुर्ग, युवा और बच्चे.

लोगों के अंदर इस बात का भी क्रेज था कि वह जिन हथियारों को देख रहे हैं, वैसे हथियार केवल फिल्मों में ही देखने को मिलते हैं. जहां सेना के जवानों की कोई खबर या उनके जीवन से जुड़ी गतिविधियों पर आधारित कोई फिल्म आती है. प्रदर्शनी में आए दर्शकों ने रक्षा मंत्रालय के मौजूद अफसरों से हथियारों की जानकारी लेकर कहा कि उन्हें इस तरह की प्रदर्शनी रोमांचित करती है. इस मौके पर जीएम एसएएफ राजीव शर्मा, प्रदर्शनी संयोजक अरुण कस्तवार, विनय अवस्थी समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

Intro:
हथियार के साथ निशाना साधते बच्चे.

18 अगस्त को प्रबल रिवाल्वर की होगी लॉन्चिंग: अरमापुर स्माल आर्म्स फैक्ट्री ग्राउंड में मौजूद एडवांस वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड के अफसरों ने बताया कि स्माल आर्म्स फैक्ट्री में तैयार सबसे नई प्रबल रिवाल्वर की लॉन्चिंग 18 अगस्त को होगी. इस रिवाल्वर की खासियत यह है कि इसका वजन पिछली तैयार रिवाल्वरों से हल्का है. इसकी मारक क्षमता भी अन्य रिवाल्वरों से अच्छी है. इसके साथ ही बहुत कम दाम में यह लोगों को आसानी से मिल जाती है.

यह भी पढ़ें- हथियारों के शौकीन हैं तो यूपी के इस शहर में आएं, देखने को मिलेंगे आधुनिक शस्त्र

यह भी पढ़ें- Mirzapur New: मकान की दीवार गिरने से एक की मौत, दो मजदूर गंभीर रूप से घायल

कानपुर: आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर रक्षा मंत्रालय से संबद्ध संस्थानों की ओर से अरमापुर स्माल आर्म्स फैक्ट्री स्टेडियम में हथियारों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में बुजुर्ग, जवान और बच्चों में हथियार देखने का गजब का उत्साह रहा. प्रदर्शनी में प्रबल रिवाल्वर और नाइन एमएम रिवाल्वर के साथ आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया गया.

मैकगन
मैकगन मशीन के साथ बच्ची.

अरमापुर स्माल आर्म्स फैक्ट्री ग्राउंड में प्रदर्शनी में लगे सैन्य उपकरणों के साथ छोटे-छोटे बच्चों ने बेहद खूबसूरत व हल्की प्रबल रिवाल्वर और नाइन एमएम रिवाल्वर के साथ फोटो खिंचवाई. वहीं, दूसरी ओर महिलाओं ने बेधड़क होकर बेल्ट फेड मशीन गन और मैकगन को अपने अंदाज में पकड़कर पूरी जानकारी ली. महिलाओं ने ऐसे जानकारी ली कि जैसे सेना के जवानों को प्रशिक्षित किया जा रहा हो. इस ग्राउंड में रक्षा उत्पादों और हथियारों की प्रदर्शनी के बीच सबकी नजर सारंग व आईएफजी तोप पर थी. इसकी जानकारी के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.

Intro:
हथियारों की प्रदर्शनी देखते बुजुर्ग, युवा और बच्चे.

लोगों के अंदर इस बात का भी क्रेज था कि वह जिन हथियारों को देख रहे हैं, वैसे हथियार केवल फिल्मों में ही देखने को मिलते हैं. जहां सेना के जवानों की कोई खबर या उनके जीवन से जुड़ी गतिविधियों पर आधारित कोई फिल्म आती है. प्रदर्शनी में आए दर्शकों ने रक्षा मंत्रालय के मौजूद अफसरों से हथियारों की जानकारी लेकर कहा कि उन्हें इस तरह की प्रदर्शनी रोमांचित करती है. इस मौके पर जीएम एसएएफ राजीव शर्मा, प्रदर्शनी संयोजक अरुण कस्तवार, विनय अवस्थी समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

Intro:
हथियार के साथ निशाना साधते बच्चे.

18 अगस्त को प्रबल रिवाल्वर की होगी लॉन्चिंग: अरमापुर स्माल आर्म्स फैक्ट्री ग्राउंड में मौजूद एडवांस वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड के अफसरों ने बताया कि स्माल आर्म्स फैक्ट्री में तैयार सबसे नई प्रबल रिवाल्वर की लॉन्चिंग 18 अगस्त को होगी. इस रिवाल्वर की खासियत यह है कि इसका वजन पिछली तैयार रिवाल्वरों से हल्का है. इसकी मारक क्षमता भी अन्य रिवाल्वरों से अच्छी है. इसके साथ ही बहुत कम दाम में यह लोगों को आसानी से मिल जाती है.

यह भी पढ़ें- हथियारों के शौकीन हैं तो यूपी के इस शहर में आएं, देखने को मिलेंगे आधुनिक शस्त्र

यह भी पढ़ें- Mirzapur New: मकान की दीवार गिरने से एक की मौत, दो मजदूर गंभीर रूप से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.