ETV Bharat / state

Stone Pelting in Kanpur : होली से पहले कानपुर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास, हर्ष नगर में दो पक्षों में चले पत्थर - Stone pelting on two sides in Kanpur

कानपुर में होली से कश्मीर की तरह पत्थरों की बारिश हुई. दो पक्षों ने जमकर एक दूसरे पर पत्थरबाजी की. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने घटना का संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

stone pelting in kanpur
stone pelting in kanpur
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 10:58 PM IST

Updated : Mar 6, 2023, 7:12 AM IST

कानपुर: होली से पहले शहर में किसी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसर पिछले एक-दो दिनों से लगातार शाम को फील्ड पर रूट मार्च करते दिख रहे हैं. लेकिन, रविवार रात को शहर के हर्ष नगर में त्योहार से पहले माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया. नजीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत उक्त मोहल्ले के एक हाता में दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर पत्थरबाजी हुई.

हालांकि, सटे मकानों के चलते लोगों ने पुलिस को फोन किया तो मौके पर पहुंचे कर्मियों ने पहले हेलमेट पहना, बॉडी प्रोटेक्टर लिया और फिर हाते के अंदर पहुंचे. अंदर भी जमकर पत्थरों की बारिश हो रही थी, तो आनन-फानन ही आला अफसरों को सूचना देकर कई थानों की फोर्स को बुलाया गया. कई घंटों तक जब पुलिस अफसरों व कर्मियों ने लोगों को समझाया तो मामला ठंडा हुआ. हालांकि, तब तक दो पक्षों में पत्थरबाजी की बात आग की तरह पूरे शहर में फैल गई.

गाड़ियां तोड़ी गईं: हर्ष नगर की ओर से निकलने वाले राहगीरों ने बताया कि साढ़े नौ बजे का वक्त था. अचानक ही कई लोग बीच सड़क पर आ गए और सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को तोड़ दिया. लोगों को उत्पात मचाते देख, तमाम राहगीर दूसरी गलियों में मुड़ गए और थोड़ी देर में हर्ष नगर व आसपास के क्षेत्रों में कर्फ्यू जैसी स्थिति हो गई. एक पक्ष के लोगों ने बैरीकेडिंग से रास्ता भी बंद कर दिया. वहीं, पत्थरबाजी में तीन से अधिक लोगों के घायल होने की बात सामने आई है. पुलिस के आला अफसरों का कहना है, कि पानी की लाइन तोड़े जाने को लेकर दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए थे. फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है.

संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि नजीराबाद के एक हाते में दो पक्षों में विवाद के बाद ईंटे फेंके गए थे. कई थानों की फोर्स मौके पर है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है.


यह भी पढे़ं:Kanpur News : जबरन युवती को कार में खींच रहे थे लोग, राहगीरों के विरोध किया तो चले पत्थर

कानपुर: होली से पहले शहर में किसी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसर पिछले एक-दो दिनों से लगातार शाम को फील्ड पर रूट मार्च करते दिख रहे हैं. लेकिन, रविवार रात को शहर के हर्ष नगर में त्योहार से पहले माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया. नजीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत उक्त मोहल्ले के एक हाता में दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर पत्थरबाजी हुई.

हालांकि, सटे मकानों के चलते लोगों ने पुलिस को फोन किया तो मौके पर पहुंचे कर्मियों ने पहले हेलमेट पहना, बॉडी प्रोटेक्टर लिया और फिर हाते के अंदर पहुंचे. अंदर भी जमकर पत्थरों की बारिश हो रही थी, तो आनन-फानन ही आला अफसरों को सूचना देकर कई थानों की फोर्स को बुलाया गया. कई घंटों तक जब पुलिस अफसरों व कर्मियों ने लोगों को समझाया तो मामला ठंडा हुआ. हालांकि, तब तक दो पक्षों में पत्थरबाजी की बात आग की तरह पूरे शहर में फैल गई.

गाड़ियां तोड़ी गईं: हर्ष नगर की ओर से निकलने वाले राहगीरों ने बताया कि साढ़े नौ बजे का वक्त था. अचानक ही कई लोग बीच सड़क पर आ गए और सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को तोड़ दिया. लोगों को उत्पात मचाते देख, तमाम राहगीर दूसरी गलियों में मुड़ गए और थोड़ी देर में हर्ष नगर व आसपास के क्षेत्रों में कर्फ्यू जैसी स्थिति हो गई. एक पक्ष के लोगों ने बैरीकेडिंग से रास्ता भी बंद कर दिया. वहीं, पत्थरबाजी में तीन से अधिक लोगों के घायल होने की बात सामने आई है. पुलिस के आला अफसरों का कहना है, कि पानी की लाइन तोड़े जाने को लेकर दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए थे. फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है.

संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि नजीराबाद के एक हाते में दो पक्षों में विवाद के बाद ईंटे फेंके गए थे. कई थानों की फोर्स मौके पर है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है.


यह भी पढे़ं:Kanpur News : जबरन युवती को कार में खींच रहे थे लोग, राहगीरों के विरोध किया तो चले पत्थर

Last Updated : Mar 6, 2023, 7:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.