ETV Bharat / state

कानपुर में एसटीएफ टीम को मिली बड़ी सफलता, बड़ी तादात में पकड़े गए कछुए

कानपुर के चकेरी थाना (Chakeri Thana Kanpur) के पास एसटीएफ कानपुर यूनिट (STF Kanpur Unit) और डब्लूसीसी की संयुक्त टीम (WCC Team) की कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है. बता दें कि रामादेवी फ्लाईओवर (Ramadevi Flyover) से एसटीएफ कानपुर यूनिट और डब्लूसीसी टीम ने लगभग 40 क्विंटल जिंदा कछुएं पकड़े हैं.

etv bharat
कछुए
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 3:37 PM IST

कानपुर: महानगर के चकेरी थाना (Chakeri Thana Kanpur) क्षेत्र अंतर्गत फ्लाईओवर के पास एसटीएफ कानपुर यूनिट (STF Kanpur Unit) और डब्लू सी सी की टीम (WCC Team) को बड़ी सफलता मिली. एसटीएफ कानपुर यूनिट और डब्लूसीसी की टीम ने रामादेवी फ्लाईओवर से लगभग 40 क्विंटल जिंदा कछुए (Tortoise) पकड़े. इसके अलावा टीम ने एक ट्रक के साथ 2 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार भी किया.

बता दें कि एक ट्रक के अंदर प्रतिबंधित कछुओं को इटावा से कोलकाता लाया जा रहा था. जैसे ही इसकी जानकारी एसटीएफ प्रभारी शैलेंद्र सिंह को मिली वैसे ही उन्होंने अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाना शुरू कर दिया. चेकिंग के दौरान एक ट्रक रोका गया, जिसमें 40 क्विंटल जिंदा कछुए पकड़े गए.

यह भी पढ़ें: आगरा से 8 क्विंटल गांजा सहित 4 गिरफ्तार, एसटीएफ ने पकड़ा 20 क्विंटल जिंदा कछुआ

बताते चलें कि विभिन्न प्रजातियों के कच्छुओं के कैलोपी से तरह-तरह की शक्तिवर्धक दवाएं बनाई जाती हैं. वही डीएफओ कानपुर अरविंद कुमार यादव (DFO Kanpur Arvind Kumar Yadav) ने बताया कि सागर प्रजाति के कछुए ट्रक से ले जाए जा रहे थे. ट्रक को जब खुलवाया गया तो उसमें 49 बोरों में कुल 1878 कछुए बरामद किए गए. बरामद किए गए कछुआ को वन विभाग की टीम को सौंपा जाएगा. वही दोनों आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

कानपुर: महानगर के चकेरी थाना (Chakeri Thana Kanpur) क्षेत्र अंतर्गत फ्लाईओवर के पास एसटीएफ कानपुर यूनिट (STF Kanpur Unit) और डब्लू सी सी की टीम (WCC Team) को बड़ी सफलता मिली. एसटीएफ कानपुर यूनिट और डब्लूसीसी की टीम ने रामादेवी फ्लाईओवर से लगभग 40 क्विंटल जिंदा कछुए (Tortoise) पकड़े. इसके अलावा टीम ने एक ट्रक के साथ 2 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार भी किया.

बता दें कि एक ट्रक के अंदर प्रतिबंधित कछुओं को इटावा से कोलकाता लाया जा रहा था. जैसे ही इसकी जानकारी एसटीएफ प्रभारी शैलेंद्र सिंह को मिली वैसे ही उन्होंने अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाना शुरू कर दिया. चेकिंग के दौरान एक ट्रक रोका गया, जिसमें 40 क्विंटल जिंदा कछुए पकड़े गए.

यह भी पढ़ें: आगरा से 8 क्विंटल गांजा सहित 4 गिरफ्तार, एसटीएफ ने पकड़ा 20 क्विंटल जिंदा कछुआ

बताते चलें कि विभिन्न प्रजातियों के कच्छुओं के कैलोपी से तरह-तरह की शक्तिवर्धक दवाएं बनाई जाती हैं. वही डीएफओ कानपुर अरविंद कुमार यादव (DFO Kanpur Arvind Kumar Yadav) ने बताया कि सागर प्रजाति के कछुए ट्रक से ले जाए जा रहे थे. ट्रक को जब खुलवाया गया तो उसमें 49 बोरों में कुल 1878 कछुए बरामद किए गए. बरामद किए गए कछुआ को वन विभाग की टीम को सौंपा जाएगा. वही दोनों आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.