ETV Bharat / state

विकास दुबे का एक साथी कानपुर और दूसरा इटावा में मारा गया - कानपुर पुलिस मुठभेड़

पुलिस.
पुलिस.
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 7:56 AM IST

Updated : Jul 9, 2020, 11:25 AM IST

07:54 July 09

पुलिस ने रणबीर शुक्ला का इटावा में किया एनकाउंटर, प्रभात कानपुर में मारा गया

पुलिस मुठभेड़ में मारा गया प्रभात.

इटावा: कानपुर कांड के 2 आरोपियों रणबीर शुक्ला उर्फ बउआ दुबे और प्रभात मिश्रा उर्फ कार्तिकेय को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया. विकास दुबे मामले से जुड़ा अपराधी रणबीर शुक्ला उर्फ बउआ दुबे इटावा पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया. मुठभेड़ थाना सिविल लाइन क्षेत्र में हुई. आरोपी 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश था. कानपुर के चौबेपुर थाने में विकास दुबे मामले में इस पर मुकदमा दर्ज है. 

दूसरे साथी प्रभात उर्फ कार्तिकेय को कानपुर के भौति में मार गिराया गया है. प्रभात और उसके साथियों ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने गोली चलाई. पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ पनकी थाना क्षेत्र के भौती बाई पास के पास हुई, जिसमें प्रभात मिश्रा उर्फ कार्तिकेय की मौत हो गई. 

फरीदाबाद से किया गया था गिरफ्तार
विकास दुबे का गुर्गा और 50 हजार के इनामी प्रभात मिश्रा उर्फ कार्तिकेय को हरियाणा पुलिस ने फरीदाबाद से पकड़कर यूपी पुलिस की अभिरक्षा में सौंपा था. इसके पास से पुलिस से लूटी 9MM की दो पिस्टल भी बरामद की गई थी. अब तक पुलिस बिकरु कांड से ज़ुड़े 5 लोगों को कथित एनकाउंटर में मार चुकी है, जबकि पुलिस मुठभेड़ में अब तक 2 आरोपी घायल हो चुके हैं. मामले में 3 महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग जेल भेजे जा चुके हैं. 

ऐसे हुई मुठभेड़
गुरुवार सुबह कानपुर पुलिस की टीम फरीदाबाद में गिरफ्तार अभियुक्त प्रभात मिश्रा को लेकर कानपुर आ रही थी. एसटीफ की टीम एस्कॉर्ट कर रही थी. पनकी थाना क्षेत्र में गाड़ी पंक्चर होने पर मौका पाकर अभियुक्त प्रभात ने पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की और पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग की. इसमें एसटीफ के दो आरक्षी गम्भीर रूप से घायल हो गये. 

पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षा में किए गए फायर में बदमाश प्रभात घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया,जहां उसकी मौत  हो गई. बता दें कि कल फरीदाबाद पुलिस ने प्रभात मिश्रा को 2 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया था और इसके पास से 4 पिस्टल और 44 राउंड बरामद हुए थे, जिसमें से 9MM की 2 पिस्टल बिकरु पुलिस से लूटी हुई बरामद हुई थी.

चेकिंग के दौरान रणबीर की थी अंधाधुंध फायरिंग
इटावा जनपद में गुरुवार सुबह 4:30 के करीबन सघन चेकिंग के दौरान सिविल लाइन थाने के अंतर्गत कचौरा रोड पर एक 50000 इनामी बदमाश रणबीर शुक्ला उर्फ बउआ दुबे मुठभेड़ में मारा गया. यह अपराधी कानपुर के बिकरु कांड में हुए हत्या कांड में शामिल था, यह अपराधी कानपुर की घटना में चौबेपुर थाने में नामदर्ज है.

जवाबी फायरिंग में हुआ गंभीर घायल, अस्पताल में हुई मौत
एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि एक व्यक्ति सुबह 3 बजे थाना बकेवर से एक गाड़ी लूट के भाग रहा था, जिसे 4:30 बजे करीब थाना सिविल लाइन के अंतर्गत कचौरा रोड पर पुलिस ने रोका तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिस पर जवाबी फायरिंग में यह अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाते दौरान इसकी मौत हो गयी.

एक पिस्टल और एक गन हुई बरामद
एसएसपी ने बताया कि रणबीर के पास से एक पिस्टल और एक गन बरामद हुई है. कानपुर पुलिस ने इसकी पहचान बउआ दुबे के रूप में की. यह अपराधी कानपुर की घटना में शामिल था और इस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित है.

07:54 July 09

पुलिस ने रणबीर शुक्ला का इटावा में किया एनकाउंटर, प्रभात कानपुर में मारा गया

पुलिस मुठभेड़ में मारा गया प्रभात.

इटावा: कानपुर कांड के 2 आरोपियों रणबीर शुक्ला उर्फ बउआ दुबे और प्रभात मिश्रा उर्फ कार्तिकेय को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया. विकास दुबे मामले से जुड़ा अपराधी रणबीर शुक्ला उर्फ बउआ दुबे इटावा पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया. मुठभेड़ थाना सिविल लाइन क्षेत्र में हुई. आरोपी 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश था. कानपुर के चौबेपुर थाने में विकास दुबे मामले में इस पर मुकदमा दर्ज है. 

दूसरे साथी प्रभात उर्फ कार्तिकेय को कानपुर के भौति में मार गिराया गया है. प्रभात और उसके साथियों ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने गोली चलाई. पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ पनकी थाना क्षेत्र के भौती बाई पास के पास हुई, जिसमें प्रभात मिश्रा उर्फ कार्तिकेय की मौत हो गई. 

फरीदाबाद से किया गया था गिरफ्तार
विकास दुबे का गुर्गा और 50 हजार के इनामी प्रभात मिश्रा उर्फ कार्तिकेय को हरियाणा पुलिस ने फरीदाबाद से पकड़कर यूपी पुलिस की अभिरक्षा में सौंपा था. इसके पास से पुलिस से लूटी 9MM की दो पिस्टल भी बरामद की गई थी. अब तक पुलिस बिकरु कांड से ज़ुड़े 5 लोगों को कथित एनकाउंटर में मार चुकी है, जबकि पुलिस मुठभेड़ में अब तक 2 आरोपी घायल हो चुके हैं. मामले में 3 महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग जेल भेजे जा चुके हैं. 

ऐसे हुई मुठभेड़
गुरुवार सुबह कानपुर पुलिस की टीम फरीदाबाद में गिरफ्तार अभियुक्त प्रभात मिश्रा को लेकर कानपुर आ रही थी. एसटीफ की टीम एस्कॉर्ट कर रही थी. पनकी थाना क्षेत्र में गाड़ी पंक्चर होने पर मौका पाकर अभियुक्त प्रभात ने पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की और पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग की. इसमें एसटीफ के दो आरक्षी गम्भीर रूप से घायल हो गये. 

पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षा में किए गए फायर में बदमाश प्रभात घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया,जहां उसकी मौत  हो गई. बता दें कि कल फरीदाबाद पुलिस ने प्रभात मिश्रा को 2 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया था और इसके पास से 4 पिस्टल और 44 राउंड बरामद हुए थे, जिसमें से 9MM की 2 पिस्टल बिकरु पुलिस से लूटी हुई बरामद हुई थी.

चेकिंग के दौरान रणबीर की थी अंधाधुंध फायरिंग
इटावा जनपद में गुरुवार सुबह 4:30 के करीबन सघन चेकिंग के दौरान सिविल लाइन थाने के अंतर्गत कचौरा रोड पर एक 50000 इनामी बदमाश रणबीर शुक्ला उर्फ बउआ दुबे मुठभेड़ में मारा गया. यह अपराधी कानपुर के बिकरु कांड में हुए हत्या कांड में शामिल था, यह अपराधी कानपुर की घटना में चौबेपुर थाने में नामदर्ज है.

जवाबी फायरिंग में हुआ गंभीर घायल, अस्पताल में हुई मौत
एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि एक व्यक्ति सुबह 3 बजे थाना बकेवर से एक गाड़ी लूट के भाग रहा था, जिसे 4:30 बजे करीब थाना सिविल लाइन के अंतर्गत कचौरा रोड पर पुलिस ने रोका तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिस पर जवाबी फायरिंग में यह अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल ले जाते दौरान इसकी मौत हो गयी.

एक पिस्टल और एक गन हुई बरामद
एसएसपी ने बताया कि रणबीर के पास से एक पिस्टल और एक गन बरामद हुई है. कानपुर पुलिस ने इसकी पहचान बउआ दुबे के रूप में की. यह अपराधी कानपुर की घटना में शामिल था और इस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित है.

Last Updated : Jul 9, 2020, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.