कानपुर: जिले के घाटमपुर में उपचुनाव के चलते मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष ने शिरकत करते हुए विशाल जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने सरकार की उपलब्धियां बताते हुए जनसभा संबोधित करने के दौरान घाटमपुर से उपेंद्र पासवान को जिताने की जनता से अपील की. रैली के बाद ईटीवी भारत में खास बातचीत की भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र पासवान से और जाना कि किन मुद्दों को लेकर बैठ चुनाव में है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली का जनता पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
उपचुनाव को देखते हुए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. 3 नवंबर को होना है उपचुनाव3 नवंबर को घाटमपुर विधानसभा पर उपचुनाव होना है, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. यहां पहले भाजपा की मंत्री कमल रानी वरुण यहां से विधायक थी. कोरोना संक्रमण के चलते उनका निधन हो गया, जिसके बाद यह सीट खाली हो गई है. अब इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने उपेंद्र पासवान को अपना प्रत्याशी बनाया है.
सीएम योगी और प्रदेश अध्यक्ष ने मांगे वोट
तीन नवम्बर को घाटमपुर में होने वाले उपचुनाव के चलते सीएम योगी और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए घाटमपुर को नई सौगात देने की बात कही. सीएम ने कहा कि घाटमपुर में बिजली, पानी जैसी मूलभूत समस्याओं का जल्द ही निस्तारण किए जाने का आश्वाशन दिया. उन्होंने कहा कि स्व. कमलारानी वरुण ने अपने कार्यकाल में घाटमपुर की जनता को जनसमस्याओं से निजात दिलाने का काम किया है.
"जीत है सुनिश्चित"
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र पासवान ने बताया कि उपचुनाव के चलते सीएम आदित्यनाथ योगी ने जनता से बीजेपी को वोट करने की अपील की. दस तारीख को उपेंद्र पासवान घाटमपुर की जनता के बीच प्रतिनिधि के रूप में खड़ा होगा. वहीं ग्राउंड लेवल बारे में बातचीत के दौरान उपेंद्र पासवान ने कहा कि जो भी जनसमस्या है उसका जल्द ही निस्तारण होगा. चुनाव जीतकर उनका मुख्य उद्देश है कि घाटमपुर विधानसभा में विकास के कार्य कराया जाएं. उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य बचे हुए थे. उनको आगे बढ़ाएंगे और नए विकास कार्य घाटमपुर की जनता के लिए करे जाएंगे.
यह है घाटमपुर के रण में घाटमपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जहां उपेंद्र पासवान को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस की ओर से डॉ. कृपाशंकर संखवार को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने इंद्रजीत कोरी पर विश्वास जताते हुए उन्हें टिकट दिया है तो वहीं बसपा की ओर से कुलदीप संखवार मैदान में है.