ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में वाराणसी के खिलाड़ी अव्वल, जीते 7 गोल्ड मेडल - इलेक्ट्रॉनिक सेंसर

द स्पोर्ट्स हब मॉडल कानपुर ( Sports Hub Model of Kanpur) में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता के पहले ही दिन वाराणसी के 7 खिलाड़ियों ने स्वर्ण जीते हैं.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 10:45 AM IST

Updated : Oct 9, 2023, 10:52 AM IST


कानपुर: पीएम मोदी ने जिस द स्पोर्ट्स हब मॉडल ( Sports Hub Model of Kanpur) को सराहा और जिस टीएसएच को देश में इंडिया स्मार्ट सिटी कांक्लेव में तीसरा पुरस्कार मिला. उसी टीएसएच में आयोजित उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो चैंपियनशिप के पहले कैडेट वर्ग में वाराणसी के खिलाड़ी अव्वल रहे. खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से 7 स्वर्ण पदक जीते हैं. जबकि बरेली के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रहे.

ि
उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो चैंपियनशिप कानपुर.

स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मिली नि:शुल्क सदस्यता
द स्पोर्ट्स हब मॉडल में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो चैंपियनशिप का दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है. प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो, द र्स्पाेट्स हब, कानपुर नगर निगम और कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है. बता दें कि बालक और बालिकाओं के कैडेट वर्ग में वाराणसी के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये 7 स्वर्ण पदक अपनी झोली में रखे. वाराणसी के व्यक्तिगत इंडीविजुअल पूमशे स्पर्धा में शिवांशू पटेल और यशविनी सिंह ने स्वर्ण जीता. पेयर पूमशे में भी शिवांशू पटेल और यशविनी सिंह ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. टीम पूमशे गर्ल्स इवेंट में वाराणसी की नैसी सिंह, सुहानी जायसवाल और यशवीनी सिंह ने स्वर्ण पदक जीत इतिहास रच दिया. इस मौके पर टीएसएच के निदेशक पियूष अग्रवाल ने प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले स्थानीय खिलाड़ियों को द र्स्पाेट्स हब में एक साल की नि:शुल्क सदस्यता दिये जाने की घोषणा की.

ि
ताइक्वांडो चैंपियनशिप में वाराणसी के खिलाड़ी.



इलेक्ट्रॉनिक सेंसर से पकड़ी गलतियां
ऐसा पहली बार हुआ कि जब एयरकंडीशंड हॉल में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडों चैंपियनशिप का आगाज हुआ. वहीं, मैचों के दौरान रेफरी द्वारा गलतियां पकड़ने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सेंसर का प्रयोग किया गया. टीएसएच के ऑपरेशंस डायरेक्टर पीके श्रीवास्तव ने बताया प्रतियोगिता में बड़े शहरों के अलावा प्रतियोगिता में छोटे जनपद महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बिजनौर, संभल, रामपुर, हापुड़, एटा, मैनपुरी, बलरामपुर, श्रावस्ती, कौशांबी, कन्नौज, सीतापुर, औरैया के भी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. यहां जो टीमें जीतेंगी. वह नासिक में 13 से 15 अक्टूबर के बीच होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडों प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी. इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को सोमवार को औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पुरस्कृत करेंगे.

ि
ताइक्वांडो चैंपियनशिप में वाराणसी के खिलाड़ी प्रदर्शन करते हुए.

यह भी पढे़ं- Up Taekwando Championship 2023: ताईक्वांडो चैंपियनशिप में भिड़ेंगे पीएसी और आरपीएफ के खिलाड़ी

यह भी पढे़ं- Taekwondo Championship: आज ताजनगरी में 350 पदकों के लिए रिंग में उतरे 450 खिलाड़ी


कानपुर: पीएम मोदी ने जिस द स्पोर्ट्स हब मॉडल ( Sports Hub Model of Kanpur) को सराहा और जिस टीएसएच को देश में इंडिया स्मार्ट सिटी कांक्लेव में तीसरा पुरस्कार मिला. उसी टीएसएच में आयोजित उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो चैंपियनशिप के पहले कैडेट वर्ग में वाराणसी के खिलाड़ी अव्वल रहे. खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से 7 स्वर्ण पदक जीते हैं. जबकि बरेली के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रहे.

ि
उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो चैंपियनशिप कानपुर.

स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मिली नि:शुल्क सदस्यता
द स्पोर्ट्स हब मॉडल में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो चैंपियनशिप का दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है. प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो, द र्स्पाेट्स हब, कानपुर नगर निगम और कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है. बता दें कि बालक और बालिकाओं के कैडेट वर्ग में वाराणसी के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये 7 स्वर्ण पदक अपनी झोली में रखे. वाराणसी के व्यक्तिगत इंडीविजुअल पूमशे स्पर्धा में शिवांशू पटेल और यशविनी सिंह ने स्वर्ण जीता. पेयर पूमशे में भी शिवांशू पटेल और यशविनी सिंह ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. टीम पूमशे गर्ल्स इवेंट में वाराणसी की नैसी सिंह, सुहानी जायसवाल और यशवीनी सिंह ने स्वर्ण पदक जीत इतिहास रच दिया. इस मौके पर टीएसएच के निदेशक पियूष अग्रवाल ने प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले स्थानीय खिलाड़ियों को द र्स्पाेट्स हब में एक साल की नि:शुल्क सदस्यता दिये जाने की घोषणा की.

ि
ताइक्वांडो चैंपियनशिप में वाराणसी के खिलाड़ी.



इलेक्ट्रॉनिक सेंसर से पकड़ी गलतियां
ऐसा पहली बार हुआ कि जब एयरकंडीशंड हॉल में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडों चैंपियनशिप का आगाज हुआ. वहीं, मैचों के दौरान रेफरी द्वारा गलतियां पकड़ने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सेंसर का प्रयोग किया गया. टीएसएच के ऑपरेशंस डायरेक्टर पीके श्रीवास्तव ने बताया प्रतियोगिता में बड़े शहरों के अलावा प्रतियोगिता में छोटे जनपद महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बिजनौर, संभल, रामपुर, हापुड़, एटा, मैनपुरी, बलरामपुर, श्रावस्ती, कौशांबी, कन्नौज, सीतापुर, औरैया के भी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. यहां जो टीमें जीतेंगी. वह नासिक में 13 से 15 अक्टूबर के बीच होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडों प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी. इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को सोमवार को औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पुरस्कृत करेंगे.

ि
ताइक्वांडो चैंपियनशिप में वाराणसी के खिलाड़ी प्रदर्शन करते हुए.

यह भी पढे़ं- Up Taekwando Championship 2023: ताईक्वांडो चैंपियनशिप में भिड़ेंगे पीएसी और आरपीएफ के खिलाड़ी

यह भी पढे़ं- Taekwondo Championship: आज ताजनगरी में 350 पदकों के लिए रिंग में उतरे 450 खिलाड़ी

Last Updated : Oct 9, 2023, 10:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.