कानपुर: जिले के नौबस्ता स्थित मौरंग मंडी इलाके में भाजपा के केंद्रीय कार्यालय का शिलान्यास करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का गुरुवार को कार्यक्रम था. इसी दौरान उनके आने से पहले ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने के लिए कार्यक्रम स्थल पहुंच गए. सपा कार्यकर्ताओं ने सीएम के शहर में आगमन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नजरबंद कर दिया. इस दौरान पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं में तीखी झड़प भी हुई.
इसे भी पढ़ें:- कानपुर में जेपी नड्डा और सीएम योगी करेंगे बीजेपी केन्द्रीय कार्यालय का शिलान्यास
क्या है पूरा मामला -
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कार्यकारिणी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का गुरुवार को जनपद आगमन था.
- कानपुर के नौबस्ता स्थित मौरंग मंडी इलाके में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डा केन्द्रीय कार्यालय का शिलान्यास करने पहुंचे.
- मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व ही सपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया.
- पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नजरबंद कर दिया जिसको लेकर पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं में नोंकझोंक भी हुई.