कानपुर: जिले में फीस माफी को लेकर परिजन लगातार सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं अब सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पार्टी कार्यकर्ता भी धरना देने में जुटे हैं. इसी कड़ी में जिले से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने फीस मांफी को लेकर प्रदर्शन किया.
इस दौरान सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि आज कोरोना महामारी के चलते लोग बेरोजगार हो चुके हैं. व्यापार पूरी तरीके से चौपट हो चुका है और स्कूल प्रबंधन मनमानी तरीके से पूरी फीस की मांग कर रहे हैं. ऐसे में हमारी सरकार से मांग है कि अगर स्कूल प्रबंधन पूरी फीस माफी नहीं करता है तो कम से कम आधी फीस ही लें, जिससे कम से कम अभिभावकों का कुछ बोझ तो कम हो.
सपा विधायक ने कहा कि अगर स्कूल प्रबंधन को इसमें कोई समस्या है तो सरकार उनकी बात सुने. अगर प्राइवेट स्कूलों की कोई मजबूरी है तो ऐसे में प्रदेश सरकार को ध्यान देना चाहिए. साथ ही सपा विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे.