ETV Bharat / state

सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें बढ़ीं, फर्जी कंपनी की जांच शुरू - कानपुर हिंसा में संलिप्त हाजी वसी

फर्जी कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाकर जमीनों पर कब्जा करने के मामले में सीसामऊ सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. पुलिस ने विधायक की हमराज कंस्ट्रक्शन कंपनी की जांच शुरू कर दी है.

सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें बढ़ीं
सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें बढ़ीं
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 8:47 PM IST

कानपुर: फर्जी कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाकर जमीनों पर कब्जा करने के मामले में सीसामऊ सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रहीं हैं. अब विधायक की हमराज कंस्ट्रक्शन कंपनी की जांच शुरू की जा रही है. बताया जा रहा है कि इस कंपनी में इरफान की पत्नी नसीम बेगम और चाचा कानपुर हिंसा में शामिल बिल्डर हाजी वसी डायरेक्टर थे.

विधायक की पत्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी सफाई
कानपुर विधायक इरफान सोलंकी और भाई रिजवान सोलंकी पर झोपड़ी में आग लगाने का आरोप लगने के बाद विधायक की पत्नी ने सफाई दी है. विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी ने मीडिया को बुलाकर झोपड़ी में आग लगाने वाले आरोप को नकार दिया है. विधायक की पत्नी नसीम बेगम ने बताया कि झोपड़ी में आतिशबाजी से आग लगी थी. झोपड़ी में आग लगाने वाला महिला का आरोप गलत है. नसीम बेगम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.

मामले की जांच के लिए सपा ने बनाई 11 सदस्यों की टीम
कानपुर विधायक इरफान सोलंकी व उनके भाई रिजवान सोलंकी पर गंभीर आरोप लगे हैं. इस पूरे मामले की जांच के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 11 सदस्यों की एक जांच टीम बनाई है. यह टीम पूरे मामले की जांच करके कानपुर के उच्च अधिकारियों से बात करेगी. इसके बाद जांच टीम अपनी रिपोर्ट सपाध्यक्ष को सौंपेगी.

मामले की जांच के लिए सपा ने बनाई 11 सदस्यों की टीम
मामले की जांच के लिए सपा ने बनाई 11 सदस्यों की टीम

3 जून 2022 को हुई परेड हिंसा में शामिल था हाजी वसी
बीते 3 जून को कानपुर के परेड इलाके में हुई हिंसा में फंडिंग करने के मामले में हाजी वसी जेल में बंद है. कानपुर हिंसा के मास्टरमाइंड हाजी वसी पर कार्रवाई होने के बाद सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी ने हमराज कंस्ट्रक्शन कंपनी से इस्तीफा दे दिया. सपा विधायक के चाचा मेराज अभी भी कंपनी में डायरेक्टर पद पर बने हुए हैं. पुलिस जांच-पड़ताल में सपा विधायक इरफान सोलंकी के तार हाजी वसी से जुड़े मिले. पड़ताल में हमराज कंस्ट्रक्शन कंपनी में सपा विधायक की हिस्सेदारी का मामला सामने आया. इस कंपनी पर जमीन कब्जा करने का आरोप है.

सपा विधायक और उसके भाई पर लगा एक महिला का घर जलाने का आरोप
बीते सोमवार को जाजमऊ थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी में निवासी एक महिला ने सपा विधायक और उसके भाई पर उसका घर जलाने का आरोप लगाया था. महिला का आरोप है कि विधायक और उसका भाई पीड़िता के प्लॉट पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं. इसलिए विधायक पीड़िता और उसके परिजनों को परेशान कर रहे हैं.

इसे पढ़ें- कानपुर हिंसा: फंडिंग का आरोपी बिल्डर हाजी वसी गिरफ्तार

पीड़ित महिला के मुताबिक, घटना वाले दिन वह अपने रिश्तेदार के यहां शादी के कार्यक्रम में गई थी. तभी इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर महिला की झोपड़ी में आग लगा दी. जब महिला ने अपने बेटे को कुछ सामान लाने के लिए घर वापस भेजा, तो घटना की जानकारी हुई. फिलहाल पीड़िता की तहरीर के बाद पुलिस ने विधायक और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद दोनों फरार हैं. विधायक इरफान सोलंकी व उसके भाई रिजवान को गिरफ्तार करने के लिए मंगलवार की देर रात को पुलिस ने दबिश दी थी.

इसे पढ़ें- सपा विधायक इरफान सोलंकी और भाई पर मुकदमा दर्ज, लापरवाही बरतने वाला चौकी प्रभारी सस्पेंड

कानपुर: फर्जी कंस्ट्रक्शन कंपनी बनाकर जमीनों पर कब्जा करने के मामले में सीसामऊ सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रहीं हैं. अब विधायक की हमराज कंस्ट्रक्शन कंपनी की जांच शुरू की जा रही है. बताया जा रहा है कि इस कंपनी में इरफान की पत्नी नसीम बेगम और चाचा कानपुर हिंसा में शामिल बिल्डर हाजी वसी डायरेक्टर थे.

विधायक की पत्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी सफाई
कानपुर विधायक इरफान सोलंकी और भाई रिजवान सोलंकी पर झोपड़ी में आग लगाने का आरोप लगने के बाद विधायक की पत्नी ने सफाई दी है. विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी ने मीडिया को बुलाकर झोपड़ी में आग लगाने वाले आरोप को नकार दिया है. विधायक की पत्नी नसीम बेगम ने बताया कि झोपड़ी में आतिशबाजी से आग लगी थी. झोपड़ी में आग लगाने वाला महिला का आरोप गलत है. नसीम बेगम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.

मामले की जांच के लिए सपा ने बनाई 11 सदस्यों की टीम
कानपुर विधायक इरफान सोलंकी व उनके भाई रिजवान सोलंकी पर गंभीर आरोप लगे हैं. इस पूरे मामले की जांच के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 11 सदस्यों की एक जांच टीम बनाई है. यह टीम पूरे मामले की जांच करके कानपुर के उच्च अधिकारियों से बात करेगी. इसके बाद जांच टीम अपनी रिपोर्ट सपाध्यक्ष को सौंपेगी.

मामले की जांच के लिए सपा ने बनाई 11 सदस्यों की टीम
मामले की जांच के लिए सपा ने बनाई 11 सदस्यों की टीम

3 जून 2022 को हुई परेड हिंसा में शामिल था हाजी वसी
बीते 3 जून को कानपुर के परेड इलाके में हुई हिंसा में फंडिंग करने के मामले में हाजी वसी जेल में बंद है. कानपुर हिंसा के मास्टरमाइंड हाजी वसी पर कार्रवाई होने के बाद सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी ने हमराज कंस्ट्रक्शन कंपनी से इस्तीफा दे दिया. सपा विधायक के चाचा मेराज अभी भी कंपनी में डायरेक्टर पद पर बने हुए हैं. पुलिस जांच-पड़ताल में सपा विधायक इरफान सोलंकी के तार हाजी वसी से जुड़े मिले. पड़ताल में हमराज कंस्ट्रक्शन कंपनी में सपा विधायक की हिस्सेदारी का मामला सामने आया. इस कंपनी पर जमीन कब्जा करने का आरोप है.

सपा विधायक और उसके भाई पर लगा एक महिला का घर जलाने का आरोप
बीते सोमवार को जाजमऊ थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी में निवासी एक महिला ने सपा विधायक और उसके भाई पर उसका घर जलाने का आरोप लगाया था. महिला का आरोप है कि विधायक और उसका भाई पीड़िता के प्लॉट पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं. इसलिए विधायक पीड़िता और उसके परिजनों को परेशान कर रहे हैं.

इसे पढ़ें- कानपुर हिंसा: फंडिंग का आरोपी बिल्डर हाजी वसी गिरफ्तार

पीड़ित महिला के मुताबिक, घटना वाले दिन वह अपने रिश्तेदार के यहां शादी के कार्यक्रम में गई थी. तभी इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर महिला की झोपड़ी में आग लगा दी. जब महिला ने अपने बेटे को कुछ सामान लाने के लिए घर वापस भेजा, तो घटना की जानकारी हुई. फिलहाल पीड़िता की तहरीर के बाद पुलिस ने विधायक और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद दोनों फरार हैं. विधायक इरफान सोलंकी व उसके भाई रिजवान को गिरफ्तार करने के लिए मंगलवार की देर रात को पुलिस ने दबिश दी थी.

इसे पढ़ें- सपा विधायक इरफान सोलंकी और भाई पर मुकदमा दर्ज, लापरवाही बरतने वाला चौकी प्रभारी सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.