कानपुर: शहर से सपा विधायक इरफान सोलंकी करीब 11 बजे कानपुर कोर्ट पहुंच गए थे. छावनी बनी कोर्ट के बीच में उनका वाहन रुका और वो बाहर आए तो उनके चेहरे पर मुस्कान झलक रही थी. कुछ पल के लिए पुलिसकर्मियों से घिरे सपा विधायक ने विक्ट्री साइन दिखाया और फिर वह एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए चले गए.
करीब दो बजे के आसपास सपा विधायक इरफान सोलंकी जैसे ही वापस जाने के लिए बाहर आए तो उन्होंने एक बार फिर कोर्ट परिसर में पत्रकारों के सामने शेर पढ़ा. उन्होंने कहा कि 'फानूस बनकर जिसकी हिफाजत हवा करे, वो शमा क्या बुझे जिसे रौशन खुदा करे'. इतना कहते हुए इरफान मुश्किल हालातों में पुलिस वाहन में बैठे और महाराजगंज जेल के लिए रवाना हो गए.
वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने बताया कि विशेष न्यायाधीश अवकाश पर थे. इस वजह से सपा विधायक इरफान सोलंकी पर आरोप तय नहीं हो सके. अब इस मामले की अगली सुनवाई चार मार्च को होगी. शुक्रवार को फर्जी आधार कार्ड मामले में इरफान सोलंकी एमपीएमएलए कोर्ट में पेश हुए थे.
सपा विधायक इरफान सोलंकी की पेशी में किसी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मियों को लगाया गया था. सपा विधायक जब पेशी के बाद वापस महाराजगंज जा रहे थे तो पुलिसकर्मियों व पत्रकारों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. हालांकि किसी तरह पुलिस ने सपा विधायक को कोर्ट से बाहर निकाला.
कानपुर पुलिस कमिश्नेट की ओर से जल्द ही सपा विधायक इरफान सोलंकी की करोड़ों रुपये की संपत्ति को जब्त किया जाएगा. पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों ने सपा विधायक की संपत्तियों की सूची तैयार कर ली है. सपा विधायक की शहर के अलावा लखनऊ, नोएडा, दिल्ली व मंबुई में भी संपत्तियां हैं, जिन्हें सीज किया जाएगा.
पढ़ेंः सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके करीबियों की करोड़ों की सम्पति जब्त