कानपुर: जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेल पटरी इलाके में 8-10 हिंदू परिवार खौफ के साए में जीने के लिए मजबूर हैं. यहां के लोगों का कहना है कि उनपर धर्मांतरण का दबाव बनाया जा रहा है. इसी डर से यहां के लोगों ने अपने-अपने घरों के बाहर पलायन का संदेश लिख दिया है. यहां के लोगों का कहना है कि वह धर्मांतरण के डर से ही पलायन करने के लिए मजबूर हैं.
धर्मांतरण को लेकर यूपी ATS ने बड़ी कार्रवाई की थी, लेकिन इसके बावजूद दबंगों में इसका जरा भी खौफ नजर नहीं आ रहा है. कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेल पटरी इलाके में रह रहे लोगों का कहना है कि उनपर आए दिन दबाव बनाया जा रहा है कि धर्मांतरण कर लो और इस्लाम कबूल कर लो. लोगों का कहना है कि उन्हें धमकी दी जाती है कि अभी भाजपा सरकार है तो ठीक है, आगे जब सपा सरकार आएगी तो कहां जाओगे. पीड़ित लोगों ने यह भी बताया कि उनके साथ दूसरे समुदाय के लोग अक्सर झगड़ा और गाली-गलौज करते हैं. इनकी लड़कियों से छेड़छाड़ की जाती है. जैसे ही यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया वैसे ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और परिजनों से बात करके उन्हें आश्वासन दिया.
इस संबंध में पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बताया कि बीते दिनों दो पक्षों में मारपीट हुई थी. उस मामले में जांच की गई तो पता चला कि कुछ दिन पहले लड़की से छेड़छाड़ की गई थी. सीसीटीवी से उन लोगों को चिन्हित किया गया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. धर्मांतरण के संबंध में पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और किसी को कहीं जाने की जरूरी नहीं है. वो लोग वहीं रहेंगे और उन्हें किसी भी जाति-धर्म के लोग परेशान नहीं कर सकते हैं, इसकी हम पूरी जिम्मेदारी लेते हैं. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सीसीटीवी के आधार पर पहचान करके चिन्हित किये गए लोगों के ऊपर NSA की कार्रवाई की जाएगी.