ETV Bharat / state

कानपुर: कांग्रेस के प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, मुकदमा दर्ज - social distancing violation

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. एसपी वेस्ट के आदेश पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समेत 25 अज्ञात लोगों पर सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है.

etv bharat
प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन.
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 4:21 PM IST

कानपुर: जिले में ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत ने 1 जुलाई को कल्याणपुर में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद मामले में संज्ञान लेते हुए एसपी वेस्ट के आदेश पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समेत 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन में कांग्रेस नेताओं पर मुकदमा दर्ज
दरअसल पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के नेताओं ने कल्याणपुर के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर बिना अनुमति के विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह मर्तोलिया के नेतृत्व में कई कांग्रेसी नेताओं ने 12 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल बांटकर विरोध दर्ज कराया था. कम दाम में पेट्रोल मिलने की जानकारी पर पेट्रोल पंप पर भारी भीड़ लग गई और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन हुआ.


कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय सेठ ने बताया कि जांच में दोषी पाए जाने पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह मार्तोलिया समेत 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं एसपी वेस्ट डॉ.अनिल कुमार ने कहा कि अगर आगे भी कोई बिना अनुमति प्रदर्शन करता है, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वहीं एसपी ने लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना से सुरक्षा के लिए जारी दिशा-निर्देशों का कोई भी उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर: जिले में ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत ने 1 जुलाई को कल्याणपुर में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद मामले में संज्ञान लेते हुए एसपी वेस्ट के आदेश पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समेत 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन में कांग्रेस नेताओं पर मुकदमा दर्ज
दरअसल पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के नेताओं ने कल्याणपुर के इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर बिना अनुमति के विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह मर्तोलिया के नेतृत्व में कई कांग्रेसी नेताओं ने 12 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल बांटकर विरोध दर्ज कराया था. कम दाम में पेट्रोल मिलने की जानकारी पर पेट्रोल पंप पर भारी भीड़ लग गई और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन हुआ.


कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय सेठ ने बताया कि जांच में दोषी पाए जाने पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह मार्तोलिया समेत 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं एसपी वेस्ट डॉ.अनिल कुमार ने कहा कि अगर आगे भी कोई बिना अनुमति प्रदर्शन करता है, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वहीं एसपी ने लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना से सुरक्षा के लिए जारी दिशा-निर्देशों का कोई भी उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.