कानपुर: जिले में ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत ने 1 जुलाई को कल्याणपुर में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद मामले में संज्ञान लेते हुए एसपी वेस्ट के आदेश पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समेत 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय सेठ ने बताया कि जांच में दोषी पाए जाने पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह मार्तोलिया समेत 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं एसपी वेस्ट डॉ.अनिल कुमार ने कहा कि अगर आगे भी कोई बिना अनुमति प्रदर्शन करता है, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं एसपी ने लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना से सुरक्षा के लिए जारी दिशा-निर्देशों का कोई भी उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.