ETV Bharat / state

पीएम मोदी को दिया धन्यवाद तो राहुल गांधी के नाम पर चुप रहीं केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी - appointment letters to 200 youth

कानपुर में धनतेरस के मौके पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सीएसए कैंपस में 200 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए. इस दौरान उन्होंने युवाओं को रोजगार देने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. वहीं, राहुल गांधी के नाम पर उन्होंने चुप्पी साधे रखी.

etv bharat
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 4:22 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 4:43 PM IST

कानपुर: पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा यह घोषणा की जा चुकी है, कि सरकार की ओर से 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. धनतेरस के मौके पर पूरे देश में पहले चरण के दौरान जिन 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए(youth get appointment letter) गए, उनमें कानपुर के 200 से अधिक युवा शामिल थे. इस कार्यक्रम का आयोजन चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि (सीएसए) में हुआ.

इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने पीएम मोदी के इस फैसले को सराहा, उनकी प्रशंसा कर उन्हें धन्यवाद दिया. हालांकि, जब केंद्रीय मंत्री से यह सवाल किया गया कि क्या राहुल गांधी जो बात कहते हैं कि देश में बेरोजगारों का आंकड़ा बढ़ रहा है उनके लिए पीएम का यह कदम एक ठोस जवाब है. इस बात पर केंद्रीय मंत्री ने चुप्पी बनाई रखी और कार्यक्रम से चली गईं. इस मौैके पर उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सांसद सत्यदेव पचौरी, विधायक सुरेंद्र मैथानी आदि उपस्थित रहे.

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कानपुर में

जेडी कांस्टेबल के पद पर अंशू चयनित: बागपत निवासी अंशू चौहान का चयन जेडी कांस्टेबल के पद पर हुआ. अंशू ने कहा, कि धनतेरस के मौके पर नियुक्त पत्र मिला है. यह बेहद सौभाग्य की बात है. यह दिन, अब हमेशा याद रहेगा. उन्होंने सभी युवाओं को मेहनत करने की प्रेरणा दी.

पीएम ने दिया नियुक्ति पत्र, इससे बढ़कर और क्या हो सकता: छिबरामऊ निवासी स्वेता मिश्रा ने बताया कि उनका चयन इंडियन पोस्टल असिस्टेंट के पद पर हुआ है. स्वेता ने कहा कि पीएम ने खुद नियुक्ति पत्र दिया है और केंद्रीय मंत्री ने हमारा हौसला बढ़ाया. इससे बढ़कर हमारे लिए और क्या हो सकता है.

यह भी पढ़ें: राहुल से जब एक गांव नहीं संभलता तो पूरी अमेठी कैसे संभालेंगे : स्मृति ईरानी

कानपुर: पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा यह घोषणा की जा चुकी है, कि सरकार की ओर से 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. धनतेरस के मौके पर पूरे देश में पहले चरण के दौरान जिन 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए(youth get appointment letter) गए, उनमें कानपुर के 200 से अधिक युवा शामिल थे. इस कार्यक्रम का आयोजन चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि (सीएसए) में हुआ.

इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने पीएम मोदी के इस फैसले को सराहा, उनकी प्रशंसा कर उन्हें धन्यवाद दिया. हालांकि, जब केंद्रीय मंत्री से यह सवाल किया गया कि क्या राहुल गांधी जो बात कहते हैं कि देश में बेरोजगारों का आंकड़ा बढ़ रहा है उनके लिए पीएम का यह कदम एक ठोस जवाब है. इस बात पर केंद्रीय मंत्री ने चुप्पी बनाई रखी और कार्यक्रम से चली गईं. इस मौैके पर उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सांसद सत्यदेव पचौरी, विधायक सुरेंद्र मैथानी आदि उपस्थित रहे.

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कानपुर में

जेडी कांस्टेबल के पद पर अंशू चयनित: बागपत निवासी अंशू चौहान का चयन जेडी कांस्टेबल के पद पर हुआ. अंशू ने कहा, कि धनतेरस के मौके पर नियुक्त पत्र मिला है. यह बेहद सौभाग्य की बात है. यह दिन, अब हमेशा याद रहेगा. उन्होंने सभी युवाओं को मेहनत करने की प्रेरणा दी.

पीएम ने दिया नियुक्ति पत्र, इससे बढ़कर और क्या हो सकता: छिबरामऊ निवासी स्वेता मिश्रा ने बताया कि उनका चयन इंडियन पोस्टल असिस्टेंट के पद पर हुआ है. स्वेता ने कहा कि पीएम ने खुद नियुक्ति पत्र दिया है और केंद्रीय मंत्री ने हमारा हौसला बढ़ाया. इससे बढ़कर हमारे लिए और क्या हो सकता है.

यह भी पढ़ें: राहुल से जब एक गांव नहीं संभलता तो पूरी अमेठी कैसे संभालेंगे : स्मृति ईरानी

Last Updated : Oct 22, 2022, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.