कानपुर: शस्त्र के शौकीन लोग चाहते हैं कि उन्हें समय के साथ नए-नए बेहतर खूबियों वाले शस्त्र मिलते रहें. जिससे उनके इस शौक में किसी तरह की कोई कमी न हो. इस बात को ध्यान में रखते हुए कानपुर स्माल आर्म्स फैक्ट्री ने अब तक की सबसे खूबसूरत और 50 मीटर दूरी की मारक क्षमता वाली प्रबल रिवाल्वर को लांच किया है. जहां 21 अगस्त को शुरू हुई इस रिवाल्वर की बुकिंग में 275 आर्डर हो चुके हैं.
प्रबल रिवाल्वर की कीमतः कानपुर की स्माल आर्म्स फैक्ट्री के जीएम राजीव शर्मा ने बताया कि 10 दिनों में वह प्रबल रिवाल्वर की डिलीवरी शुरू कर देंगे. लांचिंग के समय जो रिवाल्वर बनाई गई थी, उन्हें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर डीलरों को दिया गया था. लेकिन अब मात्र दो दिनों में रिवाल्वर की 275 बुकिंग को देखते हुए इसकी उत्पादन क्षमता में विस्तार किया जाएगा. इसकी बुकिंग पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों के डीलरों ने बुकिंग कराई है. उन्होंने बताया कि जीएसटी के साथ प्रबल रिवाल्वर की कीमत 1 लाख 40 हजार 800 रुपये है
600 राउंड फायरिंग के बाद भी नहीं होगी दिक्ततः कानपुर की स्माल आर्म्स फैक्ट्री के आला अधिकारियों ने बताया कि प्रबल रिवाल्वर देश की पहली प्वाइंट 32 बोर वाली साइड स्विंग रिवाल्वर है. एक बार में इससे 6 फायर किए जा सकते हैं. जबकि 600 राउंड फायरिंग होने तक इसके सिलिंडर और अन्य किसी पार्ट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. अधिकारियों ने बताया कि इस रिवाल्वर की लंबाई 187.7 मिमी है. इसका वजन 675 ग्राम है. छोटी होने के कारण इस रिवाल्वर की मांग बहुत अधिक है.
एनकाउंटर में साथ देगी प्रबल: एसएएफ के अधिकारियों ने दावा किया है कि प्रबल रिवाल्वर एनकाउंटर की सभी दशाओं में साथ देगी. साथ ही वह इस रिवाल्वर का मड और वाटर टेस्ट कर चुके हैं. जिसमें यह रिवाल्वर मानकों पर पूरी तरह से खरी साबित हुई. इसिलए इस रिवाल्वर की मांग अधिक है.
यह भी पढ़ेंः Gold Hallmark: सोने के गहनों पर फर्जी हॉलमार्क का खुलासा, बीआईएस में शिकायत दर्ज
यह भी पढ़ेंः अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन के लिए ट्रस्ट और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बनाई रणनीति