ETV Bharat / state

देते थे ऐसा झांसा, कर ली दो साल में दो करोड़ रुपये की ठगी - कानपुर में ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह देशभर के कई राज्यों में सक्रिय था. पिछले दो सालों में करोड़ों रुपये का चूना यह लोगों को लगा चुका है.

कानपुर
कानपुर
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 10:17 AM IST

कानपुरः जिले की बर्रा थाना (barra thana) टीम और क्राइम ब्रांच ने मिलकर ठगी करने वाले गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया है. यह लोग इंश्योरेंस कंपनियों में प्रीमियम में छूट का हवाला देकर ठगी करते थे. दो साल से यह गिरोह चला रहे थे. पुलिस के अनुसार यह गिरोह दो करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर चुका है.

ये है पूरा मामला
कानपुर के रहने वाले अमित गुप्ता ने बर्रा थाना (barra thana) में 24 मई को मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनका एक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस है. एक दिन कंपनी के एजेंट बनकर किसी ने उनके पास से कॉल किया. उनसे कहा गया कि उनके प्रीमियम पर 10% की छूट मिल रही है. यह सुन उन्होंने उसके अकाउंट में ₹51000 जमा करा दिए. जब प्रीमियम की किस्त दोबारा आई तब उन्हें पता चला कि उनके प्रीमियम जमा ही नहीं हुआ है. तब उन्हें फर्जीवाड़े का पता चला. अमित गुप्ता ने पुलिस से शिकायत की. तब से पुलिस इस गिरोह की तलाश में थी.

इसे भी पढ़ेंः देश की जनता को गुमराह करना चाहती है भाजपाः ओमप्रकाश राजभर

पुलिस ने पकड़ा
पुलिस ने टीम बनाकर बलरा थाना और क्राइम ब्रांच की मदद से मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें शिवम कुशवाहा, वरुण सिंह, करण सिंह, आशीष कनौजिया, करण शर्मा और अमर शामिल हैं. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यह लोग दो साल से यह काम कर रहे हैं. यह लोग लोगों को 10 परसेंट छूट का हवाला देकर जाल में फंसाते हैं और उसके बाद अकाउंट में पैसे डलवा लेते हैं. अब तक लगभग 2 करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं. यह गिरोह पूरे देश भर में काम कर रहा था. अब तक यह लोग उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत लगभग 10 राज्यों में सक्रिय थे.

कानपुरः जिले की बर्रा थाना (barra thana) टीम और क्राइम ब्रांच ने मिलकर ठगी करने वाले गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया है. यह लोग इंश्योरेंस कंपनियों में प्रीमियम में छूट का हवाला देकर ठगी करते थे. दो साल से यह गिरोह चला रहे थे. पुलिस के अनुसार यह गिरोह दो करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर चुका है.

ये है पूरा मामला
कानपुर के रहने वाले अमित गुप्ता ने बर्रा थाना (barra thana) में 24 मई को मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनका एक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस है. एक दिन कंपनी के एजेंट बनकर किसी ने उनके पास से कॉल किया. उनसे कहा गया कि उनके प्रीमियम पर 10% की छूट मिल रही है. यह सुन उन्होंने उसके अकाउंट में ₹51000 जमा करा दिए. जब प्रीमियम की किस्त दोबारा आई तब उन्हें पता चला कि उनके प्रीमियम जमा ही नहीं हुआ है. तब उन्हें फर्जीवाड़े का पता चला. अमित गुप्ता ने पुलिस से शिकायत की. तब से पुलिस इस गिरोह की तलाश में थी.

इसे भी पढ़ेंः देश की जनता को गुमराह करना चाहती है भाजपाः ओमप्रकाश राजभर

पुलिस ने पकड़ा
पुलिस ने टीम बनाकर बलरा थाना और क्राइम ब्रांच की मदद से मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें शिवम कुशवाहा, वरुण सिंह, करण सिंह, आशीष कनौजिया, करण शर्मा और अमर शामिल हैं. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यह लोग दो साल से यह काम कर रहे हैं. यह लोग लोगों को 10 परसेंट छूट का हवाला देकर जाल में फंसाते हैं और उसके बाद अकाउंट में पैसे डलवा लेते हैं. अब तक लगभग 2 करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं. यह गिरोह पूरे देश भर में काम कर रहा था. अब तक यह लोग उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत लगभग 10 राज्यों में सक्रिय थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.