कानपुर: शिवराजपुर ब्लॉक के ग्राम टकटौली पंचायत प्रधान सुमन देवी पर 34,48000 रुपए के गबन का आरोप लगा है. आरोप है कि उन्होंने ग्राम निधि के खाते से विकास के नाम पर रुपए निकाले और ग्राम पंचायत में एक ईंट भी नहीं रखी. खंड विकास अधिकारी जब गांव के विकास कार्यों की जांच करने पहुंचे, तो पोल खुल गई.
30 दिन में रिपोर्ट मांगी
जिलाधिकारी ने तीन अक्टूबर को निर्देश जारी कर दो सदस्य जांच टीम गठित कर दी है. टीम से 30 दिन में रिपोर्ट मांगी है. ग्राम पंचायत में ग्राम निधि के खातों में विकास कार्य के लिए बजट भेजा है. इससे गांव में नाली-नाले, खड़ंजें, पंचायत भवन आदि विकास कार्य कराए जाते हैं.
जांच रिपोर्ट आते ही की जाएगी कार्रवाई
टकटौली ग्राम पंचायत के खाते से भी वित्त वर्ष 2019-20 में 31.99 लाख रुपये, 2020-21 में 2.48 लाख रुपये निकाले गए और विकास के नाम पर इस सरकारी धन का बंदरबाट किया गया. गांव का विकास सिर्फ कागजों में ही देखने को मिल रहा है. इस पूरे मामले पर उपजिलाधिकारी बिल्हौर पीएन सिंह का कहना है की मामला संज्ञान में आया है. इसकी जांच खण्ड विकास अधिकारी शिवराजपुर कर रहे हैं. जांच रिपोर्ट आते ही कार्यवाही की जायेगी.