कानपुर: 1984 सिख दंगा मामले में एसआईटी की ओर से लगातार जो कार्यवाही की जा रही थी, उसी क्रम में एसआईटी ने बुधवार देर रात दो और आरोपियों को पकड़ा है. डीआईजी बलेन्दू भूषण ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष मिल गए थे.
जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें योगेश शर्मा थाना गोविंदनगर के दबौली क्षेत्र का निवासी है. वहीं, दूसरा भरत शर्मा भी इसी क्षेत्र का रहने वाला है. एसआईटी ने इससे पहले इसी मामले में 13 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली थी. वहीं, इस पूरे मामले में एसआईटी को कुल 96 आरोपी मिले थे. इनमें से 74 आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में एसआईटी की ओर से बताया गया है. उनमें से जो 22 आरोपी हैं वह पहले ही मृत हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: 1984 कानपुर सिख दंगा: SIT ने 2 और लोगों को किया गिरफ्तार
कानपुर के किदवई नगर, बर्रा, निराला नगर, गोविंद नगर समेत अन्य क्षेत्रों के तमाम सिख परिवारों के साथ बेहद दर्दनाक घटना घटित हुई थी. इसमें आगजनी, लूट सहित कई ऐसे मामले थे, जिनमें लोग पीड़ित हुए थे. 1000 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए गए थे. 40 मामले तो बिल्कुल ऐसे थे जो नृशंगर के दर्ज हुए थे. एसआईटी डीआईजी बलेन्दू भूषण का कहना है कि अभी और भी गिरफ्तारियां की जाएंगी. लगातार जिनके खिलाफ उन्हें साक्ष्य मिलते जा रहे हैं, उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ इतने सालों बाद इस कार्रवाई से कानपुर के लोग डरे सहमे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप