ETV Bharat / state

PSIT Institute Culture Fest: मैं चाहूं तुझको मेरी जान बेपनाह...पर हर्षित ने झुमाया, इग्निशिया फेस्ट में दिखा उल्लास - Techno Cultural Fest Ignisia

कानपुर के पीएसआईटी इंस्टीट्यूट के कल्चर फेस्ट में पहले दिन टेक्नो-कल्चरल फेस्ट में छात्र-छात्राओं ने रोबो रेस, ट्रेजर हंट में अपनी प्रतिभा दिखाई. वहीं, बॉलीवुड गायक हर्षित सक्सेना ने अपने सुरो से फेस्ट में समा बांध दिया. हर्षित के गानों पर छात्र-छात्राएं जमकर झूमें.

पीएसआईटी इंस्टीट्यूट  कल्चर फेस्ट
पीएसआईटी इंस्टीट्यूट कल्चर फेस्ट
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 10:45 PM IST

पीएसआईटी इंस्टीट्यूट कल्चर फेस्ट

कानपुर: जरा सी दिल में दे जगह तू, जरा सा अपना ले बना..., मैं चाहूं तुझको मेरी जान बेपनाह...ओ...ओ...ओ.... जैसे ही गुलाबी सर्दी के बीच बॉलीवुड गायक हर्षित सक्सेना ने इस गाने को गाया, तो भौंती स्थित पीएसआईटी इंस्टीट्यूट के मैदान पर मौजूद हजारों छात्र-छात्राएं खुद को झूमने से रोक नहीं पाए. जैसे ही हर्षित स्टेज पर आए, तो छात्रों ने तेज शोर के साथ हर्षित का स्वागत किया. इस पर हर्षित ने भी अपने अंदाज में हाल-ए-दिल....मौजा ही मौजा...जैसे गानों की प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया.

बॉलीवुड गायक हर्षित सक्सेना
बॉलीवुड गायक हर्षित सक्सेना

जैसे-जैसे हर्षित गाते जा रहे थे, छात्र-छात्राओं की ओर से वंस मोर-वंस मोर का शोर मैदान के चारों ओर गूंज रहा था. हर्षित की धमाकेदार परफार्मेंस पर खूब तालियां बजीं और लोगों ने शुक्रवार शाम को पीएसआईटी के टेक्नो-कल्चरल फेस्ट इग्निशिया का पूरा लुत्फ उठाया. इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन प्रणवीर सिंह, वाईस चेयरपर्सन निर्मला सिंह, एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट अभिजीत सिंह, संस्थान के निदेशक डा.एसके भल्ला समेत अन्य फैकल्टी मेंबर मौजूद रहे.

बॉलीवुड गायक हर्षित सक्सेना
बॉलीवुड गायक हर्षित सक्सेना
रोबो रेस व ट्रेजर हंट में दिखाया हुनर: इग्निशिया के शुभारंभ अवसर पर पहले दिन हर्षिक सक्सेना नाइट कार्यक्रम से पहले छात्रों ने विभिन्न टेक इवेंट्स में हिस्सा लिया. संस्थान के छात्र-छात्राओं ने रोबो रेस, ट्रेजर हंट, टेक्नोस्मिथ द एडटेक, प्रोटोकॉल, एआई आर्ट चैलेंज समेत अन्य आयोजनों में अपने हुनर को सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. इसी तरह कंप्यूटर साइंस के छात्रों की ओर से कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर कौन बनेगा कॉन्कार इवेंट आयोजित हुआ.
पीएसआईटी इंस्टीट्यूट के कल्चर फेस्ट में गायक हर्षित सक्सेना
पीएसआईटी इंस्टीट्यूट के कल्चर फेस्ट में गायक हर्षित सक्सेना

जिसमें स्टूडेंट्स की तकनीकी दक्षता को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, कोडिंग राउंड व वेब डिजाइनिंग के आधार पर परखा गया. वहीं, सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रिमोट कंट्रोल प्लेन इवेंट रहा, जिसमें छात्र-छात्राओं ने आरसी प्लेन बनाकर उसे हवा में उड़ाया. इस रोमांचक खेल को देखने के लिए छात्रों की अच्छी खासी भीड़ जुटी रही. वहीं, हर इवेंट्स को यादगार बनाने के लिए छात्रों ने समूह में सेल्फी भी ली.

यह भी पढ़ें:Kanpur News: विश्वविद्यालय के दीनदयाल शोध केंद्र में बनेगी इंडियन लैंग्वेज, कल्चर और आर्ट्स सेल

पीएसआईटी इंस्टीट्यूट कल्चर फेस्ट

कानपुर: जरा सी दिल में दे जगह तू, जरा सा अपना ले बना..., मैं चाहूं तुझको मेरी जान बेपनाह...ओ...ओ...ओ.... जैसे ही गुलाबी सर्दी के बीच बॉलीवुड गायक हर्षित सक्सेना ने इस गाने को गाया, तो भौंती स्थित पीएसआईटी इंस्टीट्यूट के मैदान पर मौजूद हजारों छात्र-छात्राएं खुद को झूमने से रोक नहीं पाए. जैसे ही हर्षित स्टेज पर आए, तो छात्रों ने तेज शोर के साथ हर्षित का स्वागत किया. इस पर हर्षित ने भी अपने अंदाज में हाल-ए-दिल....मौजा ही मौजा...जैसे गानों की प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया.

बॉलीवुड गायक हर्षित सक्सेना
बॉलीवुड गायक हर्षित सक्सेना

जैसे-जैसे हर्षित गाते जा रहे थे, छात्र-छात्राओं की ओर से वंस मोर-वंस मोर का शोर मैदान के चारों ओर गूंज रहा था. हर्षित की धमाकेदार परफार्मेंस पर खूब तालियां बजीं और लोगों ने शुक्रवार शाम को पीएसआईटी के टेक्नो-कल्चरल फेस्ट इग्निशिया का पूरा लुत्फ उठाया. इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन प्रणवीर सिंह, वाईस चेयरपर्सन निर्मला सिंह, एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट अभिजीत सिंह, संस्थान के निदेशक डा.एसके भल्ला समेत अन्य फैकल्टी मेंबर मौजूद रहे.

बॉलीवुड गायक हर्षित सक्सेना
बॉलीवुड गायक हर्षित सक्सेना
रोबो रेस व ट्रेजर हंट में दिखाया हुनर: इग्निशिया के शुभारंभ अवसर पर पहले दिन हर्षिक सक्सेना नाइट कार्यक्रम से पहले छात्रों ने विभिन्न टेक इवेंट्स में हिस्सा लिया. संस्थान के छात्र-छात्राओं ने रोबो रेस, ट्रेजर हंट, टेक्नोस्मिथ द एडटेक, प्रोटोकॉल, एआई आर्ट चैलेंज समेत अन्य आयोजनों में अपने हुनर को सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. इसी तरह कंप्यूटर साइंस के छात्रों की ओर से कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर कौन बनेगा कॉन्कार इवेंट आयोजित हुआ.
पीएसआईटी इंस्टीट्यूट के कल्चर फेस्ट में गायक हर्षित सक्सेना
पीएसआईटी इंस्टीट्यूट के कल्चर फेस्ट में गायक हर्षित सक्सेना

जिसमें स्टूडेंट्स की तकनीकी दक्षता को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, कोडिंग राउंड व वेब डिजाइनिंग के आधार पर परखा गया. वहीं, सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रिमोट कंट्रोल प्लेन इवेंट रहा, जिसमें छात्र-छात्राओं ने आरसी प्लेन बनाकर उसे हवा में उड़ाया. इस रोमांचक खेल को देखने के लिए छात्रों की अच्छी खासी भीड़ जुटी रही. वहीं, हर इवेंट्स को यादगार बनाने के लिए छात्रों ने समूह में सेल्फी भी ली.

यह भी पढ़ें:Kanpur News: विश्वविद्यालय के दीनदयाल शोध केंद्र में बनेगी इंडियन लैंग्वेज, कल्चर और आर्ट्स सेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.