कानपुर: कानपुर सेंट्रल में रेलवे के रिजर्वेशन स्टाफ में तैनात सुष्मिता दास की तबीयत दो दिन पहले खराब होने के कारण वो अस्पताल में भर्ती थी. अस्पताल में भर्ती होने के कारण छुट्टी आवेदन के लिए उसने अपने एक परिचित को सिक मेमो देकर सीआरएस भवानी प्रसाद के पास भेजा तो सीआरएस ने मरीज को खुद आने की बात कहकर अड़ गए. मजबूरन सुष्मिता को ग्लूकोज की बोतल पकड़ कर छुट्टी के लिए आवेदन करने आना पड़ा.
- रेलवे के रिजर्वेशन स्टाफ में तैनात महिला कर्मचारी की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी.
- छुट्टी लेने के लिए उसे अपने विभागीय अधिकारी से छुट्टी मंजूरी का फॉर्म लेना था .
- अस्पताल में भर्ती होने के कारण सिक मेमो एक परिचित द्वारा सीआरएस भवानी प्रसाद के पास भेजा.
- सीआएस ने मरीज को खुद आने की बात पर अड़ गये.
- मजबूरन सुष्मिता को ग्लूकोज की बोतल पकड़ कर छुट्टी के लिए आवेदन करने आना पड़ा.