ETV Bharat / state

कानपुर: ग्लूकोज की बोतल पकड़ छुट्टी के लिए आवेदन मांगने पहुंची रेलवे महिला कर्मचारी - कानपुर खबर

रेलवे सेंट्रल जेल में तैनात एक महिला कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती होने के कारण छुट्टी आवेदन के लिए उसने अपने एक परिचित को सिक मेमो देकर सीआरएस भवानी प्रसाद के पास भेजा तो सीआरएस महोदय मरीज को आने की बात कहकर अड़ गए.

ग्लूकोज की बोतल पकड़े महिला कर्मचारी
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 2:09 PM IST

कानपुर: कानपुर सेंट्रल में रेलवे के रिजर्वेशन स्टाफ में तैनात सुष्मिता दास की तबीयत दो दिन पहले खराब होने के कारण वो अस्पताल में भर्ती थी. अस्पताल में भर्ती होने के कारण छुट्टी आवेदन के लिए उसने अपने एक परिचित को सिक मेमो देकर सीआरएस भवानी प्रसाद के पास भेजा तो सीआरएस ने मरीज को खुद आने की बात कहकर अड़ गए. मजबूरन सुष्मिता को ग्लूकोज की बोतल पकड़ कर छुट्टी के लिए आवेदन करने आना पड़ा.

ग्लूकोज की बोतल पकड़े छुट्टी के लिए पहुंची महिला कर्मचारी
क्या है पू्रा मामला-
  • रेलवे के रिजर्वेशन स्टाफ में तैनात महिला कर्मचारी की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी.
  • छुट्टी लेने के लिए उसे अपने विभागीय अधिकारी से छुट्टी मंजूरी का फॉर्म लेना था .
  • अस्पताल में भर्ती होने के कारण सिक मेमो एक परिचित द्वारा सीआरएस भवानी प्रसाद के पास भेजा.
  • सीआएस ने मरीज को खुद आने की बात पर अड़ गये.
  • मजबूरन सुष्मिता को ग्लूकोज की बोतल पकड़ कर छुट्टी के लिए आवेदन करने आना पड़ा.

कानपुर: कानपुर सेंट्रल में रेलवे के रिजर्वेशन स्टाफ में तैनात सुष्मिता दास की तबीयत दो दिन पहले खराब होने के कारण वो अस्पताल में भर्ती थी. अस्पताल में भर्ती होने के कारण छुट्टी आवेदन के लिए उसने अपने एक परिचित को सिक मेमो देकर सीआरएस भवानी प्रसाद के पास भेजा तो सीआरएस ने मरीज को खुद आने की बात कहकर अड़ गए. मजबूरन सुष्मिता को ग्लूकोज की बोतल पकड़ कर छुट्टी के लिए आवेदन करने आना पड़ा.

ग्लूकोज की बोतल पकड़े छुट्टी के लिए पहुंची महिला कर्मचारी
क्या है पू्रा मामला-
  • रेलवे के रिजर्वेशन स्टाफ में तैनात महिला कर्मचारी की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी.
  • छुट्टी लेने के लिए उसे अपने विभागीय अधिकारी से छुट्टी मंजूरी का फॉर्म लेना था .
  • अस्पताल में भर्ती होने के कारण सिक मेमो एक परिचित द्वारा सीआरएस भवानी प्रसाद के पास भेजा.
  • सीआएस ने मरीज को खुद आने की बात पर अड़ गये.
  • मजबूरन सुष्मिता को ग्लूकोज की बोतल पकड़ कर छुट्टी के लिए आवेदन करने आना पड़ा.
Intro:कानपुर :- रेलवे कर्मचारी महिला हाँथ में ग्लूकोज की बोतल पकड़ क्यों पहुंची स्टेशन,देखिये वीडियो 


भारतीय रेल या इसके प्रशासन में जितना भी सुधार कर लिया जाए लेकिन कही न कही अपने अड़ियल चेहरे को दिखा ही देता है  | कुछ ऐसा ही देखने को मिला कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर जंहा लोको अस्पताल में भर्ती महिला रेलवे कर्मचारी को छुट्टी का फ़ार्म लेने के लिये खुद आना पड़ा | महिला कर्मचारी हांथो में ग्लूकोज की बोतल पकडे और कलाई में वीगो लगाए अधिकारी के सामने आने को मजबूर हो गयी | 

 




Body:कानपुर सेंट्रल में रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर पर रिजर्वेशन स्टाफ में तैनात सुष्मिता दास की तबियत दो दिन पहले खराब हुई थी जिस कारण वो अस्पताल में भर्ती थी | छुट्टी लेने के लिए उनको अपने विभागीय अधिकारी से छुट्टी मंजूरी का फॉर्म लेना था | चूँकि सुष्मिता लोको अस्पताल में भर्ती थी इसलिए उन्होंने अपने एक परिचित को सिक मेमो देकर सीआरएस भवानी प्रसाद के पास फॉर्म लेने भेजा तो सीआरएस महोदय सुष्मिता को आने की बात कहकर अड़ गए | जब उनको ये बताया गया कि सुष्मिता लोको अस्पताल में भर्ती है तो भी वो अपने अड़ियल रवैये से टस से मस न हुए और सुष्मिता के न आने तक फॉर्म देने से मना कर दिया | सुष्मिता को जब अधिकारी के अड़ियल रवैये की बात पता चली तो हाँथ में लगा वीगो और मुट्ठी में ग्लूकोज की बोतल पकड़ कर अधिकारी के सामने आई और छुट्टी के लिए आवेदन किया |


Conclusion:इस सम्बन्ध में जब सीआरएस भवानी प्रसाद से बात की गयी तो उन्होंने बात को टालने वाले अंदाज में कहा कि आफिस की चाभी सीटीएम के पास थी मेरे पास नहीं थी |             
बाइट - सुष्मिता दास (रेलवे कर्मचारी )                                   बाइट - भवानी प्रसाद (सीआरएस)

अखण्ड प्रताप सिंह
कानपुर ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.