कानपुर : साढ़ थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव में झाड़ियों में मानव नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. जानवरों को नर कंकाल के पास मंडराता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए नर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार नीरज बकेवर थाना क्षेत्र के जरारा गांव का रहने वाला है. बीती 22 तारीख को गांव का छोटेलाल अपनी बाइक से नीरज को कहीं ले गया था. इस दौरान नीरज के पास लगभग 30 हज़ार रुपये भी थे.
रक्षाबंधन के दिन छोटेलाल तो घर वापस आ गया लेकिन नीरज का पता नही चला. इसके बाद परिजनों ने नीरज की खोजबीन शुरू की. जब नीरज का कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
वहीं, किसी एक ग्रामीण ने रक्षाबंधन के दिन छोटेलाल को खून से सने कपड़े साफ करते हुए देखा था जिसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई. वहीं छोटेलाल पर शंका जताते हुए परिजनों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें : बीएसए कानपुर देहात सुनील दत्त आदेश का पालन करें या हाजिर हों : इलाहाबाद हाईकोर्ट
पुलिस ने की कार्यवाही
पुलिस ने जब छोटेलाल को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि एक दुर्घटना में मौत हो गई थी. इसके बाद वह युवक को नहर किनारे बनी झाड़ियों में छोड़कर चला आया था. वहीं, नर कंकाल के पास पड़े कपड़ों से परिजनों ने मृत युवक की शिनाख्त की. परिजनों ने छोटेलाल पर हत्याकर शव ठिकाने लगाने का आरोप लगाया है.
सीओ सदर सुनील कुमार दुबे ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. बताया कि सुंदरपुर गांव के किनारे नहर के पास झाड़ियों में एक नर कंकाल मिला है. इसकी शिनाख्त की जा रही है.
बताया कि परिजनों द्वारा शिनाख्त करने के दौरान पता चला कि नीरज बकेवर थाना क्षेत्र के जरारा गांव का रहने वाला एक आपराधिक प्रवत्ति का युवक था. उस पर कई मामले भी दर्ज थे.
फिलहाल मामले की जांच करते हुए कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फोरेंसिक टीम की मदद से पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.