ETV Bharat / state

कानपुर: सेल्फी के चक्कर में पानी की टंकी पर चढ़ गए युवक - मौत की सेल्फी

जनपद में पानी की टंकी के ऊपर रविवार शाम कुछ युवक सेल्फी लेते हुए नज़र आये. जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इन युवकों को न ही किसी खतरे की चिंता है और न ही अपने परिजनों का ख्याल?

etv bharat
मौत की सेल्फी.
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 3:45 PM IST

कानपुर: आपने लोगों को बाइक स्टंट के दौरान सेल्फी लेते हुए सड़कों पर जरूर देखा होगा या फिर नदी में तेज बहाव के बीच सेल्फी लेते भी देखा होगा. इन सबके साथ सेल्फी के चक्कर में मौत की खबर भी आती रहती है. वहीं अब पानी की टंकी के ऊपर रविवार शाम कुछ युवक सेल्फी लेते हुए नजर आये.यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इन युवकों को न ही किसी खतरे की चिंता है और न ही अपने परिजनों का ख्याल. इन युवकों को किसी भी बात का खौफ नहीं है. इनकी एक लापरवाही किसी बड़ी घटना को दावत दे सकती है.

कई बार देखा गया है कि सेल्फी को लेकर कई बड़े हादसे की खबरे सामने आती रहती हैं, लेकिन फिर भी कोई इन हादसों से सबक नहीं लेता है. जनपद में जोश से लबरेज युवा पानी की टंकी पर चढ़कर जान की परवाह किये बिना सेल्फी ले रहे हैं. बिधनू स्थित सागरपुरी इलाके में इस पानी की टंकी पर खड़े होकर सेल्फी लेने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यदि सेल्फी के दौरान कोई बड़ा हादसा होता है तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा. फिलहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसको देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं. सवाल यह है कि जब यह युवक टंकी पर चढ़ रहे थे, तो क्या किसी भी जिम्मेदार की इन पर निगाह नहीं पड़ी.

कानपुर: आपने लोगों को बाइक स्टंट के दौरान सेल्फी लेते हुए सड़कों पर जरूर देखा होगा या फिर नदी में तेज बहाव के बीच सेल्फी लेते भी देखा होगा. इन सबके साथ सेल्फी के चक्कर में मौत की खबर भी आती रहती है. वहीं अब पानी की टंकी के ऊपर रविवार शाम कुछ युवक सेल्फी लेते हुए नजर आये.यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इन युवकों को न ही किसी खतरे की चिंता है और न ही अपने परिजनों का ख्याल. इन युवकों को किसी भी बात का खौफ नहीं है. इनकी एक लापरवाही किसी बड़ी घटना को दावत दे सकती है.

कई बार देखा गया है कि सेल्फी को लेकर कई बड़े हादसे की खबरे सामने आती रहती हैं, लेकिन फिर भी कोई इन हादसों से सबक नहीं लेता है. जनपद में जोश से लबरेज युवा पानी की टंकी पर चढ़कर जान की परवाह किये बिना सेल्फी ले रहे हैं. बिधनू स्थित सागरपुरी इलाके में इस पानी की टंकी पर खड़े होकर सेल्फी लेने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यदि सेल्फी के दौरान कोई बड़ा हादसा होता है तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा. फिलहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसको देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं. सवाल यह है कि जब यह युवक टंकी पर चढ़ रहे थे, तो क्या किसी भी जिम्मेदार की इन पर निगाह नहीं पड़ी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.