कानपुर: जिले के चार स्कूली बच्चों ने अपनी पॉकेट मनी से राशन खरीदकर जरुरतमंदो में वितरित किया. उनके इस सराहनीय कार्य को देखते हुए भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने उनकी सराहना की.
गरीब परिवारों में बांटा राशन
पीएम मोदी ने सभी से अपील की है कि लॉकडाउन के दौरान गरीब परिवारों की मदद करें, वे भूखे न सो पाएं. प्रधानमंत्री की इस अपील का असर कानपुर के चार स्कूली छात्रों में देखने को मिला. बच्चों ने करीब 23,500 रुपये की अपनी पॉकेट मनी से 52 गरीब परिवारों में राशन खरीदकर वितरित किया.
पीएम की अपील पर किया अमल
आठवीं क्लास में पढ़ने वाली अर्पिता साइकिल खरीदने के लिए पॉकेट मनी जोड़ रही थीं, लेकिन लॉकडाउन के दौरान अर्पिता ने पीएम मोदी की अपील पर अमल किया. अपने भाई और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर अर्पिता ने पैसे एकत्रित किए और राशन खरीदकर जरूरतमंदों में वितरित कर दिए.
दूसरे बच्चों को मिलेगी प्रेरणा
जानकारी पर भाजपा भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने बच्चों के इस कार्य की सराहना की. सांसद ने बताया कि बच्चों ने बेहद सराहनीय कार्य किया है. इससे समाज के दूसरे बच्चों को प्रेरणा मिलेगी.