कानपुर : जिले के सट्टा किंग सोनू सरदार के ऊपर अब गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी. आईपीएल में करोड़ों का सट्टा लगवाने वाले सट्टा किंग को बीते दिनों गिरफ्तार किया गया था. लेकिन उसकी जमानत हो गई थी. वहीं अब कानपुर पुलिस ने उसके ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. साथ ही उसकी संपत्तियों को भी जब्त किया जाएगा.
आपको बताते चलें कि अंतरराष्ट्रीय सट्टा संचालक सोनू सरदार को कानपुर पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किया था. जो बाद में जमानत पर रिहा हो गया था. लेकिन अब कानपुर पुलिस ने उसके ऊपर गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज किया है. जिसके बाद गैंगस्टर एक्ट में सोनू सरदार की अपराध से की गई करोड़ों की संपत्ति जब्त होगी.
कौन है सट्टा किंग सोनू सरदार ?
डीआईजी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह के नेतृत्व में एसपी दक्षिण दीपक भूकर की टीम को यह बड़ी कामयाबी मिली थी, जब अंतरराष्ट्रीय सट्टा संचालक सोनू सरदार को कानपुर पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किया था. सोनू सरदार की गिरफ्तारी के बाद बर्रा, गोविंद नगर, गुमटी के अन्य सटोरिए भी पुलिस की रडार पर थे. गिरफ्तार सट्टा माफिया सोनू सरदार जिले के गोविंद नगर का निवासी है.
आप को बताते चले कि कानपुर महानगर में पुलिस लगातार सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में कानपुर के एसपी साउथ दीपक भूकर की टीम ने देश भर में सट्टा संचालन कर रहे सट्टा किंग सोनू सरदार को जयपुर से गिरफ्तार किया था.