कानपुर: शहर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में 30 अगस्त से जिस यूपी टी-20 लीग का आगाज हुआ है. जिसमें रोजाना रोमांचक मुकाबले हो रहे हैं. गुरुवार को दोपहर और शाम के मुकाबलों में जहां दर्शकों ने टीमों के बीच सुपरओवर का लुत्फ उठाया था. वहीं, शुक्रवार को पहले मुकाबले में मेरठ और कानपुर की टीमों ने 200 से अधिक रनों के स्कोर को पार किया. बेहद रोचक इस मुकाबले में कानपुर सुपर स्टार की टीम ने अपने खिलाड़ी समीर रिजवी की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत यह मुकाबला सात विकेट से जीत लिया.
टॉस जीतकर कानपुर सुपर स्टार की टीम ने गेंदबाजी चुनी. हालांकि, मेरठ मेवरिक्स की ओर से शोएब सिद्दकी ने जहां 22 गेंदो पर 29 रनों की पारी खेली तो वहीं टीम ने पहले 10 ओवरों में एक विकेट पर 92 रन बना लिए. इसके बाद कप्तान माधव कौशिक महज 12 रन बनाकर आउट हो गए. फिर क्रीज पर स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह आए. उन्होंने स्वास्तिक के साथ मिलकर मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाते हुए टीम का स्कोर 185 रन तक पहुंचा दिया. 24 गेंदों पर 42 रन बनाकर रिंकू सिंह आउट हो गए, तो दूसरी ओर स्वास्तिक अपने चिर-परिचित अंदाज में बैटिंग करते रहे. उन्होंने ऐसे यूपी टी-20 लीग का पहला शतक अपने नाम कर लिया. ऐसे में मेरठ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 204 रनों का विशालकाय स्कोर बनाया. स्वास्तिक 57 गेंदों पर 100 रन बनाकर नाबाद रहे.
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर की टीम को पहला झटका शून्य के स्कोर पर ही लगा. टीम के बल्लेबाज राहुल बिना खाता खोले ही पवैलियन लौट गए. हालांकि, फिर क्रीज पर आए समीर रिजवी ने स्टेडियम के सभी कोनों तक चौकों व छक्कों की बारिश से मौजूद दर्शकों का दिल जीता. समीर रिजवी का साथ बल्लेबाज अंश ने दिया और वह 39 गेंदों पर 48 रन बनाकर आउट हुए. जब तक क्रीज पर अंश व समीर रिजवी खेल रहे थे, तब तक कानपुर की टीम जीत की पटकथा लिख चुकी थी. इसके बाद सेट बल्लेबाज समीर रिजवी का साथ टीम के कप्तान अक्षदीप नाथ ने दिया और उन्होंने नाबाद रहते हुए 14 गेदों पर 25 रनों की पारी खेली. इसी बीच समीर रिजवी ने भी महज 50 गेंदों में 100 रन बनाकर अपना शतक पूरा किया. फिर, वह 59 गेंदों पर 122 रन बनाकर आउट हो गए. फिर बैटिंग करने उतरे संदीप तोमर ने छक्का जड़ते हुए कानपुर की टीम को जीत दिला दी.
यह भी पढ़ें: कानपुर में हुआ यूपी टी- 20 लीग के मैच का धमाकेदार आगाज, देखे तस्वीरें...