कानपुरः जिले के सचान चौराहे के पास सपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों के खिलाफ तांगे पर कार लादकर प्रदर्शन किया. इस दौरान आर्य नगर विधानसभा से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही तांगे के ऊपर लदी गाड़ी को गरीबों की गाड़ी बताया.
स्मृति ईरानी को लिया आड़े हाथ
वहीं विधायक ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि अन्य सरकारों में जब महंगाई होती थी तो बीजेपी के लोग चूड़ियां देकर और कुर्ता फाड़ कर प्रदर्शन करते थे. वहीं उन्होंने स्मृति ईरानी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह वही नेती हैं जिन्होंने महंगाई के दौरान चूड़ियां भेंट की थी. अब यह अपनी सरकार में महंगाई के दौरान कहीं नजर भी नहीं आ रही हैं.
यह भी पढ़ेंः-आज वाराणसी जाएंगे CM योगी, विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का करेंगे शुभारंभ
'बीजेपी को ईवीएम पर ज्यादा भरोसा'
वहीं शुक्रवार को कानपुर आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि बंगाल में भाजपा सरकार 200 सीटें जीतने जा रही है. इस पर सपा विधायक ने कहा कि बीजेपी को ईवीएम पर ज्यादा भरोसा होगा, उनके हिसाब से जनता बीजेपी के साथ नहीं है.