कानपुर: शहर में नगर निकाय चुनाव का शोर चारों ओर दिखने लगा है. सपा, कांग्रेस और बसपा से महापौर प्रत्याशी शहर के विभिन्न वर्गों से मुलाकात करने के लिए तरह-तरह के आयोजनों व बैठकों में शामिल हो रहे हैं. वहीं, शुक्रवार दोपहर को सपा विधायक अमिताभ बाजपेई अपनी पत्नी वंदना बाजपेई के साथ अचानक ही नगर निगम पहुंचे. इस बाद महापौर प्रत्याशी वंदना बाजपेई ने नामांकन किया. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि वह बिना शोर-शराबे के ही कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ नगर निगम पहुंच गए थेय यहां मुख्यालय में एडीएम सिटी अतुल कुमार ने उनके नामांकन संबंधी सभी दस्तावेज देखे और नामांकन को स्वीकार कर लिया.
24 को जुलूस की तैयारी: कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी आशनी अवस्थी शनिवार को नामांकन कराएंगी. आशनी के पति व कांग्रेस नेता विकास अवस्थी ने बताया कि शनिवार को पहले शांतिपूर्ण ढंग से नामांकन कराएंगे. इसके बाद 24 अप्रैल को भव्य जुलूस के साथ नगर निगम पहुंचेंगे. हालांकि सबसे अधिक बेचैनी की माहौल भाजपा में है. यहां दावेदार बहुत अधिक परेशान हैं. उनका कहना है कि एक-एक करके दिन बीतते जा रहे हैं, जबकि टिकट सूची को लेकर कोई अता-पता नहीं है. यही नहीं, भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी की बेटी नीतू सिंह ने नामांकन के चार पर्चे लेकर अन्य दावेदारों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. जबकि बसपा से महापौर प्रत्याशी अर्चना निषाद के पति रामनारायण निषाद ने बताया कि शनिवार को वह नामांकन के लिए एक सेट दाखिल करेंगे. मुख्य तौर पर 24 अप्रैल को अपना नामांकन कराएंगे.