कानपुर: शहर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. समाजवादी पार्टी से पूर्व एमएलसी रहे दिलीप यादव के भतीजे ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली. परिजनों ने आनन-फानन में युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस घटना के बारे में जांच-पड़ताल की.
पुलिस के मुताबिक, नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत विकास नगर निवासी अभय यादव ने शुक्रवार शाम को आत्महत्या कर ली. परिजनों ने जब अभय को खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ देखा तो वह उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर भागे. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर घटना की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं, इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. इसको देखते हुए पुलिस की कई टीमें भी तैनात कर दी गई हैं. बता दें कि बिल्कुल इसी तरीके से 8 साल पहले कल्लू यादव उर्फ दिलीप यादव के भाई और मृतक के पिता सुभाष यादव ने भी आत्महत्या की थी.
नवाबगंज थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त होते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची थी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने असलहे को भी कब्जे में ले लिया है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसने आत्महत्या क्यों की है. उन्होंने कहा कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें: PGI लखनऊ में डॉक्टर ने काटी हाथ की नस, हाल ही में छुट्टी से लौटे थे