कानपुर: प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इसी क्रम में जिले के गोविंद नगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सम्राट विकास अपना नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ वाजपेयी, विधायक इरफान सोलंकी और नगर अध्यक्ष मोइन खान भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें:- आजम खां के बेटे अब्दुल्ला ने संभाली उपचुनाव की बागडोर, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सम्राट विकास ने दाखिल किया नामांकन
- प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने का सोमवार को अंतिम दिन था.
- जिले के गोविंद नगर विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी नया चेहरा लेकर चुनावी मैदान में उतरी है.
- समाजवादी पार्टी ने नौजवान सम्राट विकास यादव को अपनी पार्टी का टिकट दिया है.
- सम्राट विकास अपने साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं और जिला अध्यक्ष के साथ नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे.
देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की हुकूमत है. औधोगिक नगरी से मशहूर कानपुर में इस समय तमाम रोजगार और लघु उद्योग बंद हो चुके हैं. इस कारण लोग बेरोजगार हो गए हैं. गोविंद नगर विधानसभा के लोगों का प्यार मिल रहा है. इसलिए उपचुनाव में सपा की जीत पक्की है.
-सम्राट विकास यादव, सपा प्रत्याशी