ETV Bharat / state

Kanpur Crime News: 6 वर्षीय बच्ची की हत्या के आरोप में महिला समेत 3 गिरफ्तार - कानपुर में बच्ची की हत्या

कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र (Sajeti Police Station of Kanpur) में मिले बच्ची के शव के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

Kanpur
Kanpur
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 6:19 PM IST

कानपुर: सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में 25 फरवरी को एक 6 वर्षीय बच्ची घर से लापता हो गई थी. 28 फरवरी को पुलिस ने गांव के किनारे झाड़ियों में बच्ची का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.



बता दें कि सजेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेपुरा गांव में 25 फरवरी को एक 6 वर्षीय बच्ची अपने घर से लापता हो गई थी. परिजनों द्वारा बच्ची को काफी ढूंढने का प्रयास किया गया. इसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सचेती थाने की पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर गांव के लोगों से पूछताछ कर बच्ची को ढूंढने का प्रयास किया. इसी बीच 28 फरवरी की शाम गांव के किनारे एक झाड़ी में बच्ची का शव पाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस ने बताया कि परिजनों द्वारा तहरीर के जरिए बताया गया था। कि गांव के रहने वाले चंद्रभान ,चंद्रभान की पत्नी,चंद्रभान के पिता और चंद्रभान के भाई ये गाँव के लोग घटना को अंजाम दे सकते हैं। ऐसा परिजनों द्वारा आरोप लगाया गया था। वहीं पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर लगातार जांच पड़ताल की जा रही है। और इस पूरे मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में भी लिया है जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। वही, आज बच्ची की हत्या करने वाले 3 आरोपियों जिसमे एक महिला भी शामिल थी। को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

डीसीपी साउथ सलमानताज पाटिल ने बताया कि परिजनों द्वारा तहरीर के जरिए गांव के ही चंद्रभान, चंद्रभान की पत्नी, चंद्रभान के पिता और चंद्रभान के भाई पर हत्या की आशंका जताई थी. वहीं, पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर लगातार जांच पड़ताल की जा रही थी. शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत 3 लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. डीसीपी साउथ ने बताया कि अभियुक्तों में चंद्रभान (31), सुल्तान उर्फ चंद्रशेखर (45) और सुधा (30) पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की भी कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढे़ं- kanpur Crime News: 25 फरवरी से लापता 6 वर्षीय बच्ची का क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव

कानपुर: सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में 25 फरवरी को एक 6 वर्षीय बच्ची घर से लापता हो गई थी. 28 फरवरी को पुलिस ने गांव के किनारे झाड़ियों में बच्ची का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.



बता दें कि सजेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेपुरा गांव में 25 फरवरी को एक 6 वर्षीय बच्ची अपने घर से लापता हो गई थी. परिजनों द्वारा बच्ची को काफी ढूंढने का प्रयास किया गया. इसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सचेती थाने की पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर गांव के लोगों से पूछताछ कर बच्ची को ढूंढने का प्रयास किया. इसी बीच 28 फरवरी की शाम गांव के किनारे एक झाड़ी में बच्ची का शव पाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस ने बताया कि परिजनों द्वारा तहरीर के जरिए बताया गया था। कि गांव के रहने वाले चंद्रभान ,चंद्रभान की पत्नी,चंद्रभान के पिता और चंद्रभान के भाई ये गाँव के लोग घटना को अंजाम दे सकते हैं। ऐसा परिजनों द्वारा आरोप लगाया गया था। वहीं पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर लगातार जांच पड़ताल की जा रही है। और इस पूरे मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में भी लिया है जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। वही, आज बच्ची की हत्या करने वाले 3 आरोपियों जिसमे एक महिला भी शामिल थी। को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

डीसीपी साउथ सलमानताज पाटिल ने बताया कि परिजनों द्वारा तहरीर के जरिए गांव के ही चंद्रभान, चंद्रभान की पत्नी, चंद्रभान के पिता और चंद्रभान के भाई पर हत्या की आशंका जताई थी. वहीं, पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर लगातार जांच पड़ताल की जा रही थी. शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत 3 लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. डीसीपी साउथ ने बताया कि अभियुक्तों में चंद्रभान (31), सुल्तान उर्फ चंद्रशेखर (45) और सुधा (30) पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की भी कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढे़ं- kanpur Crime News: 25 फरवरी से लापता 6 वर्षीय बच्ची का क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.