कानपुरः जिले में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे है. इसको देखते हुए अब पुलिस विभाग अपने कर्मचारियों के लिए गंभीर नजर आ रहा है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए पुलिसकर्मियों को सुरक्षा किट बांटी जा रही हैं.
एडीजी जोन जेएन सिंह ने पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को किट का वितरण किया. किट में चार मास्क, हैंडवॉश, सैनिटाइजर और रबड़ के दस्तान दिए जा रहे हैं. सभी थानों के सैनिटाइजेशन के लिए स्प्रैकलिंग मशीन और केमिकल दिया गया है.
मेडिकल स्टाफ के साथ फील्ड में मरीजों की जांच के लिए जाने वाले पुलिसकर्मियों के लिए पीपीई किट्स मंगवाई गयी हैं. जिसे पहन कर पुलिसकर्मी जरूरत पड़ने पर कोरोना संदिग्ध को पकड़ कर क्वारंटाइन करा सकते हैं. एडीजी जोन ने कहा कि जोन के सभी जिलों में सुरक्षा किट्स का वितरण किया जा रहा है.