कानपुर : कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी ने शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यहां की स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी थी. इसके बाद शनिवार को सोशल मीडिया पर यह अफवाह उड़ गई कि कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी का निधन हो गया है. इस अफवाह पर खुद सत्यदेव पचौरी ने सोशल मीडिया पर संदेश दिया कि वह पूरी तरीके ठीक हैं. किसी ने भ्रामक संदेश फैलाया है.
इसे भी पढ़ें- केंद्र सरकार कोरोना टीकाकरण को लेकर गंभीर नहीं: विपक्ष
वायरल हुआ मैसेज
कानपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सत्यदेव पचौरी बीते दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. इसके बाद से वह लगातार आइसोलेशन में थे. शनिवार को कुछ अराजक तत्वों ने सोशल मीडिया पर कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी के कोरोना वायरस से निधन की गलत खबर उड़ा दी.
यह मैसेज तेजी से पूरे शहर में फैलने लगा. जब सांसद सत्यदेव पचौरी के पास कई लोगों के फोन गए, तब उन्हें सच की जानकारी हुई. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश दिया कि उनको कुछ नहीं हुआ है, वह सकुशल हैं. अब सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ पुलिस की आईटी सेल जांच में जुटी हुई है.