कानपुर : चकेरी एयरपोर्ट से यात्री विमानों के साथ-साथ सेना के भी विमान उड़ान भरते हैं. शनिवार को एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने हवाई अड्डे पर विमान के क्रैश होने की खबर दी, जिससे एयरपोर्ट प्रशासन सकते में आ गया. हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क करने पर पता चला कि ये एक मॉक ड्रिल है. इस खबर के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली. मॉकड्रिल के जरिए आकस्मिक दुर्घटनाओं के समय निबटने की तैयारी की जा रही थी.
कानपुर: अफवाह से चकराया चकेरी एयरपोर्ट प्रशासन - कानपुर समाचार
एयर इंडिया का एक विमान पिछले दिनों केरल के कोझिकोड हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसी के मद्देनजर कानपुर स्थित चकेरी हवाई अड्डे पर मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान किसी ने हवाई अड्डे पर विमान के क्रैश होने की खबर फैला दी, जिससे एयरपोर्ट प्रशासन में खलबली मच गई.
चकेरी हवाई अड्डे पर मॉकड्रिल.
कानपुर : चकेरी एयरपोर्ट से यात्री विमानों के साथ-साथ सेना के भी विमान उड़ान भरते हैं. शनिवार को एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने हवाई अड्डे पर विमान के क्रैश होने की खबर दी, जिससे एयरपोर्ट प्रशासन सकते में आ गया. हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क करने पर पता चला कि ये एक मॉक ड्रिल है. इस खबर के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली. मॉकड्रिल के जरिए आकस्मिक दुर्घटनाओं के समय निबटने की तैयारी की जा रही थी.
Last Updated : Nov 18, 2020, 5:16 PM IST