फर्रुखाबाद : यूपी के फर्रुखाबाद जिले में जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर गंगापार आकांक्षीय ब्लॉक राजेपुर में 81 ग्राम पंचायतें हैं. इसमें करीब 12 पंचायत सचिव तैनात हैं. इस ब्लॉक के कई गांव बाढ़ के चपेट में हर साल आ जाते हैं. यहां पर डीडीओ श्याम कुमार तिवारी निरीक्षण पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने जिलों में आवारा घूम रहे गोवंश को काऊ कोट पहनाने के निर्देश दिए हैं ताकि सर्दी में उनका बचाव हो सके. इसके अलावा कई कमियों को उन्होंने दूर करने के निर्देश दिए हैं.
कर्मचारी समय पर आएं दफ्तरः डीडीओ श्याम कुमार तिवारी ने बताया कि पहला उद्देश्य है कि कार्यालय में एक अच्छी कार्य संस्कृति का विकास हो कार्यालय में सभी अधिकारी व कर्मचारी समय से आए जाएं. कार्यालय परिसर में ऑफिस में साफ सफाई स्वच्छता का वातावरण हो. कुछ ऐसे अधिकारी हैं जो कि अन्य ब्लॉकों में भी कार्यरत हैं उनको निर्देश दिया है कि वह दिन तय करें कि किस ब्लॉक में कौन से दिन रहना है. दूसरा की कुछ सेवा पुस्तिका और जीपीएस पासबुक अच्छी है वह अधूरी है उनको निर्देश दिया है कि उसको जल्द सही कराया जाए.
डीडीओ श्याम कुमार तिवारी ने बताया कि पत्रावलियों में भी कई जगह पाया कि कुछ पंचायत सचिव के या उनके हस्ताक्षर हुए नहीं हैं तो रिकॉर्ड कीपिंग के लिए ध्यान देने को कहा गया है. ब्लॉक में पंचायत सचिव की समीक्षा बैठक में भाग लिया.
गोशालाओं का निरीक्षण करेंः दिशा निर्देश दिए गए हैं कि निरंतर गोशालाओं का निरीक्षण करें ताकि ठंड में गोवंश को किसी प्रकार की दिक्कत हो तो उसको तुरंत दूर करें. उनके लिए ठंड में प्राप्त अलाव की व्यवस्था की जाए और काऊ कोट पहनाए जाए. कहा कि यहां पशुओं के डॉक्टर हैं जो नियमित रुप से गोशालाओं का निरीक्षण करें. किसी भी पशु को कोई भी किसी प्रकार की दिक्कत हो तो उनको आवश्यक दवा दें. पंचायत सचिव भी नियमित रुप से गौशालाओं में जाकर समस्या का समाधान करें. जो आंगनबाड़ी केंद्र हैं उनको तुरंत बनवाने का कार्य पूर्ण करें. उसके अलावा आरआरसी भवन पूर्ण कराए जाए.
यह भी पढ़ें : बनारस के 2.25 लाख घरों के लिए होना था ये काम, 3 महीने बीतने के बावजूद नहीं पूरा हुआ, क्या है वजह जानिए