ETV Bharat / state

नगर निगम के सदन में बिगड़े सपा विधायक के बोल, मेरे लाल कहते ही शुरू हुआ हंगामा - कानपुर नगर निगम

कानपुर नगर निगम के सदन में सपा विधायक के बोल बिगड़ गए, जिसके बाद सदन के अंदर सपा और भाजपा पार्षद आपस में भिड़ गए.

etv bharat
नगर निगम सदन में हंगामा
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 5:36 PM IST

कानपुर: नगर निगम सदन में शनिवार को उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया. जब सपा विधायक इरफान सोलंकी ने अपने संबोधन के दौरान एक पार्षद को मेरे लाल कह दिया. ऐसे में भाजपा पार्षदों ने विधायक के बिगड़े बोल का विरोध कर दिया. फिर सपा और भाजपा पार्षद आपस में भिड़ गए. महापौर प्रमिला पांडेय ने उन्हें काफी देर तक समझाने का प्रयास किया, लेकिन पार्षद नहीं माने तो नाराज महापौर ने सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी.

दरअसल, नगर निगम का सदन दोपहर 12 बजे के करीब जब शुरू हुआ, तब से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि सपा, कांग्रेस और भाजपा के पार्षद आपस में भिड़ सकते हैं. हालांकि, कुछ देर के लिए सदन संचालित रहा तभी अचानक दो बजे के आसपास सपा विधायक इरफान सोलंकी ने अपने संबोधन के दौरान एक पार्षद को मेरे लाल कह दिया, जिसके चलते भाजपा पार्षदों ने विधायक के बिगड़े बोल का विरोध किया तो सपा और भाजपा पार्षद आपस में भिड़ गए. ऐसे में महापौर प्रमिला पांडेय ने पहले उन्हें काफी समझाया. इसके बाद महापौर ने सदन की कार्रवाई स्थगित की और उठकर सदन से चली गईं.

यह भी पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर का असर, छात्रा से झाड़ू लगवाने पर प्रधानाचार्य निलंबित

वहीं, नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि सदन में कई प्रस्तावों का एजेंडा तैयार किया गया था. कुल 13.75 अरब के कार्यों को मंजूरी दी जानी है. कांग्रेस के एक पार्षद का कहना था, कि हर पार्षद को एक करोड़ रुपये का बजट दिया जाए. हालांकि, कई जितनी देर सदन की कार्रवाई चली, उसमें कई मुद्दों पर चर्चा तो हुई, लेकिन हंगामा के चलते सदन की कार्रवाई फिलहाल स्थगित कर दी गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: नगर निगम सदन में शनिवार को उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया. जब सपा विधायक इरफान सोलंकी ने अपने संबोधन के दौरान एक पार्षद को मेरे लाल कह दिया. ऐसे में भाजपा पार्षदों ने विधायक के बिगड़े बोल का विरोध कर दिया. फिर सपा और भाजपा पार्षद आपस में भिड़ गए. महापौर प्रमिला पांडेय ने उन्हें काफी देर तक समझाने का प्रयास किया, लेकिन पार्षद नहीं माने तो नाराज महापौर ने सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी.

दरअसल, नगर निगम का सदन दोपहर 12 बजे के करीब जब शुरू हुआ, तब से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि सपा, कांग्रेस और भाजपा के पार्षद आपस में भिड़ सकते हैं. हालांकि, कुछ देर के लिए सदन संचालित रहा तभी अचानक दो बजे के आसपास सपा विधायक इरफान सोलंकी ने अपने संबोधन के दौरान एक पार्षद को मेरे लाल कह दिया, जिसके चलते भाजपा पार्षदों ने विधायक के बिगड़े बोल का विरोध किया तो सपा और भाजपा पार्षद आपस में भिड़ गए. ऐसे में महापौर प्रमिला पांडेय ने पहले उन्हें काफी समझाया. इसके बाद महापौर ने सदन की कार्रवाई स्थगित की और उठकर सदन से चली गईं.

यह भी पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर का असर, छात्रा से झाड़ू लगवाने पर प्रधानाचार्य निलंबित

वहीं, नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि सदन में कई प्रस्तावों का एजेंडा तैयार किया गया था. कुल 13.75 अरब के कार्यों को मंजूरी दी जानी है. कांग्रेस के एक पार्षद का कहना था, कि हर पार्षद को एक करोड़ रुपये का बजट दिया जाए. हालांकि, कई जितनी देर सदन की कार्रवाई चली, उसमें कई मुद्दों पर चर्चा तो हुई, लेकिन हंगामा के चलते सदन की कार्रवाई फिलहाल स्थगित कर दी गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.