कानपुर: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य को लेकर कानपुर में विहिप की बैठक आयोजित की गई. बैठक में शहर के तमाम बड़े व्यापारियों ने हिस्सा लिया. बता दें कि विहिप कार्यकर्ता राम मंदिर निर्माण में सहयोग लेने लोगों के घर-घर जाएंगे.
जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने एक निजी गेस्ट हाउस में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए व्यापारियों के साथ बैठक की. बैठक में विहिप के प्रांत प्रचारक श्री राम ने कहा कि एक रिक्शा चालक से लेकर देश चलाने वालों तक का समर्पण मंदिर निर्माण के लिए चाहिए. उन्होंने व्यवसायियों से मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान से जुड़ने को कहा.
विहिप के प्रांत प्रचारक ने कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. अब पूर्वजों का सपना सफल हो रहा है. वहीं व्यवसायियों ने कहा कि अपने-अपने संगठनों में बैठक कर पूरी ताकत से मंदिर निर्माण में सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बैठक में संघ के प्रांत सह कार्यवाह भवानी भीख, जिला संघ संचालक राधेश्याम के साथ-साथ आदि लोग मौजूद रहे.
इन व्यापारियों ने लिया संकल्प
बैठक में यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सतीश गांधी, नर्सिंग होम ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एसबी गौर, कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के मंत्री आदित्य पोद्दार, कानपुर युवा उद्योग व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह के साथ-साथ कई औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों ने मंदिर निर्माण में सहयोग का संकल्प लिया.