ETV Bharat / state

Lucknow News: परीक्षा देने आया बीटेक का छात्र चौथी मंजिल से गिरा, कॉलेज परिसर में मचा हड़कंप - btech student fell from fourth floor

लखनऊ के भैसा मऊ स्थित आरआर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन कॉलेज (RR Group Of Institution College) में प्रीयूनिवर्सिटी ने बीटेक की परीक्षा देने आया छात्र चौथी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.

17964749_thumbnail_4x3_com
17964749_thumbnail_4x3_com
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 10:39 PM IST

लखनऊः बीकेटी थाना क्षेत्र के बख्शी का तालाब क्षेत्र में शनिवार को परीक्षा देने आया एक छात्र चौथी मंजिल से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. छात्र के गिरने की सूचना मिलते ही कालेज परिसर में हड़कंप मच गया. संस्थान के कर्मचारियों ने आनन-फानन में घायल छात्र को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

बता दें कि बीकेटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भैसा मऊ स्थित आरआर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन कॉलेज में प्रीयूनिवर्सिटी की परीक्षाएं चल रही थी. इस दौरान बीटेक प्रथम वर्ष का एक छात्र सत्यम परीक्षा देने के लिए कॉलेज पहुंचा था. परीक्षा देने के लिए सत्यम को पहली मंजिल पहुंचा था. परीक्षा समाप्त होने के 15 मिनट पहले छात्र चौथी मंजिल पर पानी पीने चला गया. इसी दौरान चक्कर आने से छात्र सत्यम चौथी मंजिल से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. छात्र सत्यम के गिरने से कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया. वहीं कॉलेज के उप संकाय अध्यक्ष विजय बहादुर ने आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए सत्यम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसको प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया है.

छात्र के चौथी मंजिल से नीचे गिरने की सूचना बीकेटी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंचे भैसामाऊ चौकी इंचार्ज रामसमुझ यादव, एसएसआई हाशिम रजा तथा बीकेटी थाना प्रभारी बृजेश ताराचंद तिवारी ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस घायल छात्र सत्यम से मिलने अस्पताल पहुंची. छात्र ने पुलिस को बताया कि वह ऊपर चौथी मंजिल पर पानी पीने गया था. इस दौरान उसे अचानक चक्कर आने से वह नीचे गिर गया.

यह भी पढ़ें- Road Accident In lucknow: कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा घायल

लखनऊः बीकेटी थाना क्षेत्र के बख्शी का तालाब क्षेत्र में शनिवार को परीक्षा देने आया एक छात्र चौथी मंजिल से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. छात्र के गिरने की सूचना मिलते ही कालेज परिसर में हड़कंप मच गया. संस्थान के कर्मचारियों ने आनन-फानन में घायल छात्र को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

बता दें कि बीकेटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भैसा मऊ स्थित आरआर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन कॉलेज में प्रीयूनिवर्सिटी की परीक्षाएं चल रही थी. इस दौरान बीटेक प्रथम वर्ष का एक छात्र सत्यम परीक्षा देने के लिए कॉलेज पहुंचा था. परीक्षा देने के लिए सत्यम को पहली मंजिल पहुंचा था. परीक्षा समाप्त होने के 15 मिनट पहले छात्र चौथी मंजिल पर पानी पीने चला गया. इसी दौरान चक्कर आने से छात्र सत्यम चौथी मंजिल से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. छात्र सत्यम के गिरने से कॉलेज परिसर में हड़कंप मच गया. वहीं कॉलेज के उप संकाय अध्यक्ष विजय बहादुर ने आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए सत्यम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसको प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया है.

छात्र के चौथी मंजिल से नीचे गिरने की सूचना बीकेटी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंचे भैसामाऊ चौकी इंचार्ज रामसमुझ यादव, एसएसआई हाशिम रजा तथा बीकेटी थाना प्रभारी बृजेश ताराचंद तिवारी ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस घायल छात्र सत्यम से मिलने अस्पताल पहुंची. छात्र ने पुलिस को बताया कि वह ऊपर चौथी मंजिल पर पानी पीने गया था. इस दौरान उसे अचानक चक्कर आने से वह नीचे गिर गया.

यह भी पढ़ें- Road Accident In lucknow: कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.