कानपुर: सीसामऊ थाना क्षेत्र में बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार छात्रा को टक्कर मार दी. इसके बाद स्कूटी को रौंदते हुए ले गया. इस दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और चालक दोनों को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने परिजनों को भी इस घटना की सूचना दी है. बेटी की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस के मुताबिक, रायपुरवा थाना क्षेत्र के कारबानो नगर निवासी नंदनी महेश्वरी पुत्री राजकुमार महेश्वरी (18) बुधवार दोपहर कोचिंग से पढ़कर स्कूटी से घर लौट रही थी. वह बांके बिहारी धर्म कांटा के पास पहुंची ही थी कि तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मारते हुए उसे बुरी तरह रौंद दिया. छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी. हादसे के वक्त मौजूद लोगों का कहना है कि छात्रा की जान पुलिस की लापरवाही से गई है. लोगों का कहना है कि शहर में नो एंट्री के बावजूद भी भारी वाहनों का आवागमन होता है. इसी लापरवाही के चलते छात्रा की जान गई है.
इसे भी पढ़े-मिर्जापुर में सवारियों से भरा ऑटो पलटा, एक बुजुर्ग की मौत, तीन सवारियां घायल
एसीपी सीसामऊ श्वेता सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है. एडीसीपी ट्रैफिक अंकित शर्मा ने बताया कि नो एंट्री खुलने का भी एक निर्धारित समय होता है. उन्होंने बताया कि (11:00 से 1:00) बजे (2:00 से 5:00) के बीच भारी वाहनों का आवागमन हो सकता है. जिस ट्रक से यह हादसा हुआ है, उसमें पास लगा हुआ था. फिलहाल, पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. जांच के दौरान लापरवाही की बात अगर सामने आती है तो, सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-लखनऊ में दुखद हादसा : आर्मी अफसर के मासूम बेटे को रौंद कर भाग निकला रोडवेज बस चालक, पत्नी और बेटी घायल