ETV Bharat / state

मालिक के 'आदेश' पर ही चलेगी कानपुर में बनी ये आधुनिक रिवाल्वर - revolver nishank in kanpur

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की कानपुर गन फैक्ट्री में तैयार की गई निशंक रिवाल्वर को मार्केट में लॉन्च किया गया. निशंक रिवाल्वर हाई सिक्योरिटी से लैस है. इसे मालिक की मर्जी के बिना ऑपरेट नहीं किया जा सकता.

etv bharat
कानपुर की गन फैक्ट्री में लांच की गई स्वनिर्मित रिवाल्वर निशंक.
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 8:57 AM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश की कानपुर गन फैक्ट्री में निर्मित निशंक रिवाल्वर को मार्केट में लांच किया गया. निशंक रिवाल्वर में कई सिक्योरिटी फीचर उपलब्ध हैं. यह रिवाल्वर क्राइम की घटनाओं पर अंकुश लगाने में काफी सहयोग करेगी. शुक्रवार को कानपुर की फील्ड गन फैक्ट्री में एडीजी कानपुर प्रेम प्रकाश ने रिवाल्वर निशंक को लॉन्च किया.

कानपुर की गन फैक्ट्री में लांच की गई स्वनिर्मित रिवाल्वर निशंक

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए एडीजी कानपुर ने निशंक रिवाल्वर की खूबियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रिवाल्वर में सिक्योरिटी के उद्देश्य से सेंसर लगाए गए हैं. रिवाल्वर में एक ऐसा सेंसर लगाया गया, जिसके कारण इस रिवाल्वर को उसके मालिक की मर्जी बगैर ऑपरेट नहीं किया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में बाघ के हमले से किसान की मौत

कानपुर गन फैक्ट्री के जीएम अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक असलहों के माध्यम से कई प्रकार की हत्या, सुसाइड की घटनाएं सामने आती थीं. इस आधुनिक रिवाल्वर में लगे सेंसर के माध्यम से इस प्रकार की घटनाओं पर लगाम लगाया जा सकेगा. रिवाल्वर के चोरी हो जाने पर इसमें लगे जीपीएस के द्वारा इसका पता लग जाएगा.

कानपुर: उत्तर प्रदेश की कानपुर गन फैक्ट्री में निर्मित निशंक रिवाल्वर को मार्केट में लांच किया गया. निशंक रिवाल्वर में कई सिक्योरिटी फीचर उपलब्ध हैं. यह रिवाल्वर क्राइम की घटनाओं पर अंकुश लगाने में काफी सहयोग करेगी. शुक्रवार को कानपुर की फील्ड गन फैक्ट्री में एडीजी कानपुर प्रेम प्रकाश ने रिवाल्वर निशंक को लॉन्च किया.

कानपुर की गन फैक्ट्री में लांच की गई स्वनिर्मित रिवाल्वर निशंक

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए एडीजी कानपुर ने निशंक रिवाल्वर की खूबियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रिवाल्वर में सिक्योरिटी के उद्देश्य से सेंसर लगाए गए हैं. रिवाल्वर में एक ऐसा सेंसर लगाया गया, जिसके कारण इस रिवाल्वर को उसके मालिक की मर्जी बगैर ऑपरेट नहीं किया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में बाघ के हमले से किसान की मौत

कानपुर गन फैक्ट्री के जीएम अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक असलहों के माध्यम से कई प्रकार की हत्या, सुसाइड की घटनाएं सामने आती थीं. इस आधुनिक रिवाल्वर में लगे सेंसर के माध्यम से इस प्रकार की घटनाओं पर लगाम लगाया जा सकेगा. रिवाल्वर के चोरी हो जाने पर इसमें लगे जीपीएस के द्वारा इसका पता लग जाएगा.

Intro:कानपुर :- कानपुर की गन फैक्ट्री में लांच हुई कानपुर में बनी निशंक रिवाल्वर

देश में आप ऐसी खबरे हमेशा पढ़ते और सुनते है की किसी के पिता, भाई या मालिक के रिवाल्वर से उसके परिजन या नजदीकी ने गोली चलाकर सुसाइड कर लिया,या फिर किसी पुलिस वाले का रिवाल्वर अपराधी छीन ले गए |  ऐसे सभी लोगो के लिए ये खबर ख़ास मायने रखती है कानपूर की फील्डगन फैक्ट्री ने एक ऐसा रिवाल्वर बनाया है जिसको लेने वाले की मर्जी के बगैर कोई चला नहीं सकता | निशंक नाम के इस रिवाल्वर को आज पहली बार मार्केट में लांच किया गया तो ये इसकी खासियत ही थी की खुद इसको लांच करने  वाले एडीजी कानपूर यह कहने को मजबूर हो गए की इसके फीचर से पुलिस की जांच में काफी सहयोग मिलेगा | महिलाये तो इसकी मुरीद ही हो गई है |  





Body:कानपूर की फील्डगन फैक्ट्री में एडीजी कानपूर प्रेमप्रकाश जिस रिवाल्वर को लांच कर रहे है इसको फील्डगन फैक्ट्री ने बनाया है निशंक नाम के इस रिवाल्वर की सबसे बड़ी खासियत ये है की इसमें ऐसा सेंसर लगाया गया की जिसके चलते इस रिवाल्वर को इसके मालिक की मर्जी के बगैर चलाया नहीं जा सकता फैक्ट्री के जीएम अनिल कुमार का कहना है की अभीतक अक्सर ये खबरे आती थी की किसी के रिवाल्वर से उसके  परिजन ने लड़ाई में या तनाव में सुसाइड कर लिया इस रिवाल्वर इसकी सम्भवना बिलकुल ख़त्म हो जायेगी क्योकि इसमें ऐसा सेंसर लगा है जो इसके मालिक की मर्जी के बगैर कोई खोल ही नहीं सकता ,अगर  किसी पुलिस अधिकारी से कोई आतंकवादी या अपराधी इसको छीन ले जाता है को इसमें लगा जीपीएस तुरंत अपनी मौजूदगी का पता बता देगा ा 

बाइट - प्रेम प्रकाश (अपर पुलिस महानिदेशक)    


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.