कानपुर: जिले में बर्रा निवासी एक महिला ने सेवानिवृत्त ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर पर शादी का झांसा देकर एक वर्ष से शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इस मामले की शिकायत सीओ ट्रैफिक से की है. पीड़ित महिला का कहना है कि वह हमारे जिले भिंड के आसपास का रहने वाला है. इस कारण थोड़ी पहचान हो गई थी, जिसका उसने नाजायज फायदा उठाया.
- महिला ने सेवानिवृत्त ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप
- शादी का झांसा देकर एक वर्ष तक किया दुष्कर्म
- सीओ ट्रैफिक त्रिपुरारी पांडे ने कहा, शिकायत के आधार पर की जा रही जांच
बर्रा निवासी पीड़ित महिला ने बताया कि चाचा पर दर्ज मुकदमे को लेकर वह थाने गई थी, जहां उसकी मुलाकात ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर से हुई थी. इस दौरान उसने मदद का भरोसा दिलाया था. महिला का आरोप है कि 11 दिसंबर की रात वह शराब के नशे में धुत होकर उसके घर आया. रात अधिक होने पर उसने रूकने के लिए कहा, जिस पर महिला ने सहमति दे दी.
पीड़ित महिला के अनुसार उसने रात में कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर उसे पिलाई और उसके साथ दुष्कर्म किया. जब महिला ने मामले की शिकायत की बात कही, तो उसने शादी करने का झांसा दिया. महिला का आरोप है कि इसके बाद वह लगातार एक वर्ष तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा. पीड़िता ने इसकी शिकायत डीएम, एसपी ट्रैफिक सहित अन्य अधिकारियों से की है. ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर जुलाई 2020 में सेवानिवृत्त हो चुका है. जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला का उसके पति से तलाक हो गया है.
पीड़िता की ओर से शिकायत मिली है. ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर जुलाई में सेवानिवृत्त हो चुका है. शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
त्रिपुरारी पांडे, सीओ ट्रैफिक