ETV Bharat / state

सिंगापुर में उद्यमियों से संवाद करेंगे आईआईटी के प्रतिनिधि, तलाशेंगे कारोबार की संभावनाएं - कानपुर की खबरें

आईआईटी कानपुर के इंक्यूबेशन सेंटर एसएससी से जुड़ी टॉप 100 स्टार्टअप कंपनियों में से 16 स्टार्टअप कंपनियों के प्रतिनिधि सिंगापुर जाएंगे. इन कंपनियों के प्रतिनिधि 20 मई तक वहां सभी उद्यमियों से सीधा संवाद करेंगे. जिसके तहत नेटवर्किंग व कई अन्य मुद्दों पर विस्तार से बात होगी.

etv bharat
आईआईटी कानपुर
author img

By

Published : May 16, 2022, 7:47 PM IST

कानपुर: आईआईटी कानपुर के इंक्यूबेशन सेंटर एसएससी से जुड़ी टॉप 100 स्टार्टअप कंपनियां में से 16 स्टार्टअप कंपनियों के प्रतिनिधि सिंगापुर जाएंगे. इन कंपनियों के प्रतिनिधि 20 मई तक वहां सभी उद्यमियों से सीधा संवाद करेंगे. जिसके तहत नेटवर्किंग व कई अन्य मुद्दों पर विस्तार से बात होगी. आईआईटी के इन 16 स्टार्टअप के लिए यह मुलाकात भविष्य में उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा के नजरिए से बेहद अहम मानी जा रही है. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व आईआईटी स्थित इनक्यूबेशन सेंटर के सीईओ डॉ. निखिल अग्रवाल करेंगे.

डॉ. निखिल ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल के सदस्य अंतरराष्ट्रीय उद्योगपतियों और उद्यम पूंजीपतियों के एक प्रतिष्ठित समूह जिसमें आईआईटी एल्युमिनाई एसोसिएशन सिंगापुर (IITAAS), मीट वेंचर्स, जैक सिम, सिंगापुर इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SICCI), कोचर एंड कंपनी, बीजी कंसल्टेंसी, NTUitive इनक्यूबेटर और सिंगापुर प्रबंधन विश्वविद्यालय के लोग शामिल हैं. उन सभी के साथ मुलाकात करेंगे. इसके अलावा सदस्यों की एक बैठक होगी, जिसमें आईआईटी एल्युमिनाई एसोसिएशन सिंगापुर के सदस्य होंगे. साथ ही डॉ. निशा कोहली, संस्थापक और सीईओ-कॉर्पस्टेज द्वारा एक विशेष वार्ता में भी सभी सदस्य शामिल हैं. इस वार्ता का विषय 'कन्वर्सेशन्स दैट मैटर - स्टार्टअप्स' सर्च फॉर ए रियल सेल्फ' रखा गया है.

उन्होंने बताया कि उक्त गतिविधियों के अलावा सभी सदस्य विविध उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे और निवेशकों के साथ नेटवर्किंग के अवसरों के साथ-साथ आगे के सहयोग की संभावनाओं को तलाशेंगे. प्रो.अमिताभ बंदोपाध्याय ने कहा कि कई ऐसी इनक्यूबेटर कंपनियां आईआईटी कानपुर से जुड़ी हैं, जो वैश्विक स्तर के उत्पाद तैयार करती हैं. ऐसे में उनके लिए हमें वैश्विक स्तर के ग्राहकों की मार्केट चाहिए. ऐसी स्थिति में मेरा मानना है सिंगापुर के इस दौरे से कुछ मदद जरूर मिलेगी.

इन कंपनियों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

  • Dilaton टेक्नोलॉजीज प्रा. लिमिटेड.
  • ब्रुकशायर प्रा. लिमिटेड (स्लीपलैब्स) .
  • रोसा टेक्नोलॉजी प्रा. लिमिटेड.
  • वर्कर यूनियन सपोर्ट (WUS) प्रदिव्या सॉफ्टवेयर प्रा. लिमिटेड.
  • निष्काम टेक्नोलॉजी प्रा. लिमिटेड.
  • ऑप्ट-साइबर सिक्युरिटी प्रा. लिमिटेड.
  • बीस्पोक हेल्थ सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड.
  • कैम्पस हाट सोल्युशंस प्रा. लिमिटेड.
  • फार्मोलॉजी (सुरोभी एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड.
  • T-sanct टेक्नोलॉजीज प्रा. लिमिटेड.
  • साइबर वारफेयर आर एंड डी प्रा. लिमिटेड.
  • अरिश्ती इन्फो लैब्स प्रा. लिमिटेड.
  • XTEN नेटवर्क प्रा. लिमिटेड.
  • एक्वाफ्रंट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लिमिटेड.
  • हैकलैब सॉल्यूशंस प्रा. लिमिटेड.
  • ड्यूर्मिक नेचुरास्यूटिकल्स प्रा. लिमिटेड.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: आईआईटी कानपुर के इंक्यूबेशन सेंटर एसएससी से जुड़ी टॉप 100 स्टार्टअप कंपनियां में से 16 स्टार्टअप कंपनियों के प्रतिनिधि सिंगापुर जाएंगे. इन कंपनियों के प्रतिनिधि 20 मई तक वहां सभी उद्यमियों से सीधा संवाद करेंगे. जिसके तहत नेटवर्किंग व कई अन्य मुद्दों पर विस्तार से बात होगी. आईआईटी के इन 16 स्टार्टअप के लिए यह मुलाकात भविष्य में उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा के नजरिए से बेहद अहम मानी जा रही है. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व आईआईटी स्थित इनक्यूबेशन सेंटर के सीईओ डॉ. निखिल अग्रवाल करेंगे.

डॉ. निखिल ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल के सदस्य अंतरराष्ट्रीय उद्योगपतियों और उद्यम पूंजीपतियों के एक प्रतिष्ठित समूह जिसमें आईआईटी एल्युमिनाई एसोसिएशन सिंगापुर (IITAAS), मीट वेंचर्स, जैक सिम, सिंगापुर इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SICCI), कोचर एंड कंपनी, बीजी कंसल्टेंसी, NTUitive इनक्यूबेटर और सिंगापुर प्रबंधन विश्वविद्यालय के लोग शामिल हैं. उन सभी के साथ मुलाकात करेंगे. इसके अलावा सदस्यों की एक बैठक होगी, जिसमें आईआईटी एल्युमिनाई एसोसिएशन सिंगापुर के सदस्य होंगे. साथ ही डॉ. निशा कोहली, संस्थापक और सीईओ-कॉर्पस्टेज द्वारा एक विशेष वार्ता में भी सभी सदस्य शामिल हैं. इस वार्ता का विषय 'कन्वर्सेशन्स दैट मैटर - स्टार्टअप्स' सर्च फॉर ए रियल सेल्फ' रखा गया है.

उन्होंने बताया कि उक्त गतिविधियों के अलावा सभी सदस्य विविध उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे और निवेशकों के साथ नेटवर्किंग के अवसरों के साथ-साथ आगे के सहयोग की संभावनाओं को तलाशेंगे. प्रो.अमिताभ बंदोपाध्याय ने कहा कि कई ऐसी इनक्यूबेटर कंपनियां आईआईटी कानपुर से जुड़ी हैं, जो वैश्विक स्तर के उत्पाद तैयार करती हैं. ऐसे में उनके लिए हमें वैश्विक स्तर के ग्राहकों की मार्केट चाहिए. ऐसी स्थिति में मेरा मानना है सिंगापुर के इस दौरे से कुछ मदद जरूर मिलेगी.

इन कंपनियों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

  • Dilaton टेक्नोलॉजीज प्रा. लिमिटेड.
  • ब्रुकशायर प्रा. लिमिटेड (स्लीपलैब्स) .
  • रोसा टेक्नोलॉजी प्रा. लिमिटेड.
  • वर्कर यूनियन सपोर्ट (WUS) प्रदिव्या सॉफ्टवेयर प्रा. लिमिटेड.
  • निष्काम टेक्नोलॉजी प्रा. लिमिटेड.
  • ऑप्ट-साइबर सिक्युरिटी प्रा. लिमिटेड.
  • बीस्पोक हेल्थ सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड.
  • कैम्पस हाट सोल्युशंस प्रा. लिमिटेड.
  • फार्मोलॉजी (सुरोभी एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड.
  • T-sanct टेक्नोलॉजीज प्रा. लिमिटेड.
  • साइबर वारफेयर आर एंड डी प्रा. लिमिटेड.
  • अरिश्ती इन्फो लैब्स प्रा. लिमिटेड.
  • XTEN नेटवर्क प्रा. लिमिटेड.
  • एक्वाफ्रंट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लिमिटेड.
  • हैकलैब सॉल्यूशंस प्रा. लिमिटेड.
  • ड्यूर्मिक नेचुरास्यूटिकल्स प्रा. लिमिटेड.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.