कानपुर: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई है. आम लोगों के लिए जरूरत की दुकानें सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खोलने के आदेश दिए गए हैं. वहीं लोगों के लिए होम डिलीवरी की भी व्यवस्था की गई है, लेकिन जानवरों के हित के लिए सरकार द्वारा कुछ भी नहीं सोचा गया है. वहीं रिलीफ एनिमल वेलफेयर नामक संस्था जानवरों के खाने की व्यवस्था कर रही है.
जहां एक ओर देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई है, वहीं देश में ऐसे पशु जो सड़कों पर घूमते हैं उनके लिए लॉकडाउन काल बनकर सामने आया है. आम जनमानस की दिनचर्या की बात की जाए तो उनके खान-पान को देखते हुए सरकार द्वारा सुबह 6 से 11 बजे तक राशन की दुकानें खोलने के आदेश दिए गए हैं. वहीं लोगों के लिए होम डिलीवरी की भी व्यवस्था की गई है. गरीब और मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए सरकार, पुलिस व सोशल वर्कर द्वारा खाने के पैकेटों का वितरण किया जा रहा है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ जानवरों का ख्याल रखने के लिए किसी को भी कोई चिंता तक नहीं है.
जानवरों के खान-पान की व्यवस्था के लिए एक संस्था आगे बढ़ कर आई है, जिसका नाम रिलीफ एनिमल वेलफेयर है. इस संस्था की तरफ से जानवरों को रोटी, ब्रेड व अन्य चीजें पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इस माहौल को देखते हुए आदमियों को घर से निकलने की इजाजत नहीं है. बहुत जगह खान-पान की दिक्कतें भी आ रही हैं. वहीं जानवरों के हित के लिए संस्था रिलीफ एनिमल वेलफेयर सराहनीय कार्य कर रही है.
इसे भी पढ़ें- यूपी में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 61